श्रमिक स्पेशल ट्रेन से झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रवासी नागरिकों को सरकारी खर्च पर गृहराज्य भिजवाया गया गुरूग्राम, 27 मई। गुरूग्राम रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज सांय 4 बजे 1600 प्रवासी नागरिकों व 133 बच्चों को लेकर झारखंड के रांची के लिए रवाना हुई। खुशियों की इस ट्रेन में जाने वाले प्रवासी नागरिकों ने उनके लिए किए गए प्रबंधों के लिए हाथ हिलाकर व हाथ जोड़कर अधिकारियों का आभार जताया। स्पेशल ट्रेन से प्रवासी नागरिकों को सरकारी खर्च पर उनके गृह राज्य भिजवाया गया है। रेलवे स्टेशन पर इन सबकी स्वास्थ्य जांच की गई व हाथों को सैनेटाइज करवाकर भोजन व पानी दिया गया। प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग करके उन्हें मास्क उपलब्ध करवाए गए। इसके उपरांत प्रत्येक श्रमिक को टिकट (590 रुपये प्रति टिकट)निःशुल्क देकर ट्रेन में बिठाया गया। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए सरकार द्वारा 9.44 लाख रुपये का भुगतान रेलवे को किया गया है। रेलवे स्टेशन पर प्रवासी नागरिकों को फूड पैकेट तथा मास्क वितरित किए गए। सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक मनीष कुमार ने स्वयं अपने हाथों से प्रवासी श्रमिकों को खाने के पैकेट बांटे। सफर के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए उन्हें जरूरी सामान की किट भी उपलब्ध करवाई गई। ट्रेन के सभी डिब्बों में साबुन व सैनेटाइजर्स रखवाए गए थे। ट्रेन में महिला यात्री व बच्चे भी थे जिन्हें खिलौने, बिस्कुट व चॉकलेट दी गईं। उपनियंत्रक मनीष कुमार ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार पंजीकृत प्रवासी नागरिकों को ट्रेन व बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों तक भिजवाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूग्राम से स्पेशल श्रमिक ट्रेन रवाना की गई है। ट्रेन व बसों से भेजे गए प्रत्येक प्रवासी नागरिक को मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र के आधार पर ही उनके गृह राज्यों में भिजवाया गया है। स्टेशन पर भी सभी के स्वास्थ्य की जांच करवाई गई है। इस अवसर पर एसपी सिक्योरिटी राज कुमार, डीसीपी हैडक्वार्टर नितिका गहलावत, डीएसपी सीआईडी जितेन्द्र गहलावत, एसीपी ओल्ड गुरूग्राम अशोक, एसडीएम बादशाहपुर हितेन्द्र शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation ’ कोरोना संक्रमण चक्र को तोडने में हर पहलू पर प्रशासन सजग ’ मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने को बीस लाख परिवारों से संपर्क करने का हरियाणा भाजपा का रोडमैप तैयार