भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक

आज जबकि देश व खासकर हरियाणा प्रदेश की सरकार कोरोना आपदा का प्रबंधन करने में पूर्ण रूप से असफल है , कहीं मजदूर भूख से बिलबिला रहा है और सरकार शराब घोटाले को दबाने के लिए एसआईटी व एसइटी का खेल खेल रही है तो कहीं पीपीइ किट तो कहीं आपदा के खाने में कमीशन तो कहीं इमरजेंसी पास के एवज में पैसा मांगने की शिकायतें आ रही हैं I गुरुग्राम में तो आरटीआई एक्टिविस्ट हरिंदर ढींगरा जो अभी तक हज़ारों करोड़ के घोटालों से पर्दा उठा चुके हैं , ने चेतावनी भी दे दी कि कुछ ही वक्त में कोरोना आपदा की आड़ में हुए घपले सामने लाऊंगा I इधर बीजेपी से जुड़े कुछ कार्यकर्ता इकोग्रीन के पीछे पड़े हैं व सरकार की स्थिति हास्यास्पद हो रही है कि बीजेपी की मेयर , पार्षद व अब बीजेपी के मत के कुछ कार्यकर्ता इकोग्रीन के पीछे लग लिए जबकि इस इकोग्रीन को लगाया भी बीजेपी ने ही है I

इधर बीजेपी ने इस आपदा के संकटकाल में एक नया फ्रंट खोल दिया कि हम घर घर जाकर बताएँगे कि मोदी ने एक साल में क्या क्या कर दिया I बीजेपी के इस अभियान से जनता का क्या फायदा होगा , इस समय सरकार व संंगठन का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि जनता को कोरोना काल में क्या राहत दी जा सके I उपलब्धि बताने जाने के लिए कुछ तो संसाधन खर्च होंगे , क्या इस समय में इनको रोकना नहीं चाहिए I जनता को पता है धारा 370 , राममंदिर व अब NRC सब मोदी की देन है ,लेकिन वक्त की सबसे बड़ी जरूरत छोड़कर हर आखिर की पंक्ति तक रोटी पहुचाओ I देश बच गया तो राजनीती चमकाने का सौभाग्य जरूर मिलेगा I देश ही नहीं बचा तो ये पीटे हुए ढ़ोल इस कोरोना संकट में किस काम के I

बीजेपी की सोशल मीडिया टीम 24 घण्टे प्रचार में लगी रहती है कभी विपक्ष तो कभी धर्म विरोध के जहरीले तीर चलाने में ऐसा लगेगा कि असली देशभक्त व रामभक्त सिर्फ ये ही हैं बाकी सब देश में किराये पर रहने आये हैं , क्या बीजेपी का नेतृत्व इन दुष्प्रचार करने वालों को चुप नहीं करता I क्या ये संकट काल इन बीजेपी वालों के लिए नहीं है या कोरोना इनको नहीं छूएगा ऐसा एग्रीमेंट है क्या ? और इस संकट के समय मे भी हो रही राजनीती तो जनता को भी अखरेगी ही , लेकिन प्रदेश व गुरुग्राम में तो जनता क्या विपक्ष भी मूक दर्शक बन कर देख रहा है व इन भाजपाईयों को जवाब देने वाला कोई नहीं बचा शायद I

error: Content is protected !!