फर्रुखनगर थाना के गांव हरिनगर का मामला.
मुंह खोलने पर पति को मारने की दी धमकी

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 फर्रुखनगर थाना के गांव हरिनगर में एक महिला के साथ बलात्कार व जान से मारने की धमकी देने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पिता पुत्र व अन्य सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

पुलिस को दिए बयान में गांव हरिनगर निवासी महिला ने बताया कि वह 23 मई को अपने प्लाट में गई थी। उसी दौरान  गांव का ही जितेंद्र पीछा करता हुआ प्लाट में पहुंच गया। उसकों जबरदस्ती खींचता हुआ ईंटो के चट्टे के पास ले जा कर उसके बलात्कार किया और धमकी दी की अगर किसी को बताया तो उसके पति को जान से मार देंगा। प्लाट में पहुंची बहन को देखकर वह मौके से फरार हो गया। जितेंद्र उसके मोबाइल पर भदे भदे मैसिज भी करता है। इस बारे में उसके पिता सतीश से घर जाकर शिकायत की तो उसने भी जान से मारने की धमकी दी और अश्लील ईसारे भी किये।

error: Content is protected !!