चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के चलते बड़ा फैसला लिया है। अब सार्वजनिक स्थान पर थूकने और मास्क न पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसका नोटिफिकेशन 27 मई शाम तक जारी हो जाएगा। इसकी घोषणा हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को की।

उन्होंने कहा कि यह जुर्माना कैश देना होगा। इसके लिए पुलिस के साथ-साथ कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को चालान करने की अथॉरिटी होगी। विज ने मंगलवार को ही इस बारे में संकेत दे दिए थे। उन्होंने मंगलवार को अधिकारियों को इस संबंध में नियम बनाने के लिए पहले से आदेश दे दिए थे।

बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री शुरूआत से ही कह रहे हैं कि कोरोना की बीमारी इतनी जल्दी जाने वाली नहीं है। इसके साथ ही रहना सीखना पड़ेगा लेकिन हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव लाना पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि अभी भी लोग मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना अपनी जीवन शैली में नहीं ला पाए हैं। इस संबंध में नियम बनाने पड़ेंगे।

error: Content is protected !!