– प्रवासी नागरिकों को घर भिजवाने की व्यवस्था के लिए प्रदेश स्तर पर अनिल राव हैं नोडल अधिकारी

रूग्राम, 26 मई। हरियाणा में प्रवासी नागरिकों को सकुशल घर भिजवाने की व्यवस्था के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एडीजीपी सीआईडी अनिल राव ने स्वंय गुरूग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर व्यवस्था को देखा कि किस प्रकार प्रवासी नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच, थर्मल स्क्रीनिंग आदि करके ट्रेन में बिठाया जा रहा है। इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत तो नही आ रही।

 मंगलवार को गुरूग्राम के रेलवे स्टेशन से बिहार के जेहानाबाद के लिए 1600 प्रवासी नागरिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन की रवानगी के लिए शाम 6 बजे का समय निर्धारित था लेकिन एडीजीपी सीआईडी अनिल राव शाम 4ः30 बजे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। उन्होंने प्रवासी नागरिकों को स्पेशल ट्रेन में बैठाए जाने की पूरी प्रक्रिया को देखा और रेल मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत भी की।

अनिल राव ने कुछ यात्रियों से भी बातचीत करके पूछा कि उन्हें अपने ठहरने के स्थान से रेलवे स्टेशन तक आने में कोई असुविधा तो नही हुई। यात्रियों ने हरियाणा सरकार और गुरूग्राम जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था को सराहा और बताया कि उन्हें ट्रेन में बैठने से पहले टिकट, भोजन, पानी आदि मुफत दिया गया है, जिसकी उन्हें अपेक्षा भी नही की थी। 

दो वर्षीय रोशन लाल का मनाया रेलवे स्टेशन पर जन्मदिन-

इस ट्रेन में बिहार के गया के लिए अपने अभिभावकों के साथ सफर  के लिये जा रहे  2 वर्षीय रोशन लाल का आज रेलवे स्टेशन पर जन्मदिन मनाया गया। एडीजीपी अनिल राव की उपस्थिति में बच्चे ने अपने जन्मदिन का केक काटा । इस अवसर पर ट्रेन में सफर कर रहे सभी बच्चों को खिलौने बांटे गए जबकि अन्य जरूरतमंद लोगों को चप्पल की जोड़ी भी दी गई। आज बिहार के लिए जाने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन में सभी यात्रियों को सफर के लिए गुड़ व चना के पैकेट भी बना कर दिए गए हैं, जो सफर में उनके काम आएंगे।

गुरूग्राम जिला में इन प्रवासी नागरिकों को अस्थाई शैल्टर होम से राज्य परिवहन की बसों में रेलवे स्टेशन पर लाया गया। रेलवे स्टेशन पर इन सबकी स्वास्थ्य जांच की गई व हाथों को सैनेटाइज करवाकर भोजन व पानी दिया गया। प्रत्येक श्रमिक की थर्मल स्कैनिंग करके उन्हें मास्क उपलब्ध करवाए गए। इसके उपरांत प्रत्येक श्रमिक को मुफ्त टिकट देकर ट्रेन में बिठाया गया।  प्रत्येक टिकट की कीमत ₹ 535 है और इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर हरियाणा सरकार द्वारा 8 लाख 56 हजार रूप्ये की राशि खर्च की गई है, परन्तु इस सफर के लिए यात्रियों से एक पैसा नही लिया गया।

सफर के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए यात्रियों को जरूरत का सामान भी मौके पर दिया गया, यहाँ तक कि मास्क भी दिए गए और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। ट्रेन के सभी डिब्बों में साबुन व सैनेटाइजर्स रखवाए गए थे। ट्रेन में महिला यात्री व बच्चे भी थे जिन्हें सॉफ्ट टॉय, बिस्कुट व चॉकलेट दी गईं। 

इस अवसर पर डीसीपी सुमेर सिंह, एसीपी सीआईडी  जितेंद्र  गहलावत, बादशाहपुर के एसडीएम  हितेंद्र शर्मा, इंस्पेक्टर गुणपाल, सिविल डिफेंस के कोऑर्डिनेटर मोहित शर्मा सहित ज़िला प्रशासन व रेलवे के अधिकारीगण, सिविल डिफेंस वॉलिंटियर भी उपस्थित थे। 

error: Content is protected !!