निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त हरिओम अत्री के नेतृत्व में की गई कार्रवाई गुरुग्राम, 19 मई। नगर निगम गुरुग्राम के जोन-3 क्षेत्र की इंफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को डीएलएफ फेज-4 के प्रगति विहार में अनाधिकृत रूप से निर्मित किए जा रहे दो भवनों को सील किया गया है। मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह के निर्देश पर जोन-3 क्षेत्र के सयुंक्त आयुक्त हरिओम अत्री के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम ने प्रगति विहार में पहुंचकर सीलिंग की करवाई पूरी की। टीम में सहायक अभियंता कुलदीप सिंह, कनिष्ठ अभियंता सन्दीप हुड्डा, सचिन कुमार, महबूब एवं हरिओम उपस्थित थे। ज्ञात हो कि नगर निगम गुरुग्राम की सीमा में स्थित किसी भी प्रकार के निर्माण से पूर्व स्वीकृति लेनी आवश्यक है। बिना स्वीकृति के किए जाने वाले निर्माणों पर कार्रवाई के लिए निगमायुक्त द्वारा जोन वाइज अलग-अलग टीमों का गठन किया हुआ है। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों पर नजर रख रही हैं। Post navigation सरकार जरूरतमंद लोगों को डिस्ट्रेस राशन टोकन से पहुंचा रही मदद । प्रवासी मजदूरों के सुरक्षित घर वापसी, भोजन, राशन, इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की मांग पर धरना प्रदर्शन