कहा- लॉकडाउन, भूख और बेरोज़गारी की मार झेल रहे ग़रीबों पर लाठी बरसाना सरकारी संवेदनहीनताखट्टर सरकार ने कहां ख़र्च की केंद्र सरकार से मजदूरों के लिए मिली राहत राशि- दीपेंद्रओवरलोड कश्तियों में जान जोखिम में डालकर यमुना पार करने को मजबूर हैं मजदूर- दीपेंद्रदीपेंद्र ने रादौर से विधायक बीएल सैनी से बात कर कहा- प्रशासन से संपर्क करके प्रवासियों की समस्या का करवाएं समाधान 17 मई, यमुनानगरः राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रवासी मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज पर कड़ी आपत्ति दर्ज़ करवाई है। उन्होंने कहा कि मजदूरों पर इस बर्बर कार्रवाई ने प्रदेश सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उसे बताना चाहिए कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों के लिए जारी की गई राहत राशि का कहां इस्तेमाल हो रहा है? क्या प्रदेश के राहत शिविरों में ज़रूरी व्यवस्थाएं नहीं हैं, जिसकी वजह से मजदूरों को ज़बरदस्ती उनकी तरफ हांका जा रहा है? दीपेंद्र ने कहा कि यमुनानगर की तस्वीरें बताती हैं कि प्रदेश सरकार अपनी प्रशासनिक और मानवीय दोनों ज़िम्मेदारियों में विफल रही है। अगर सरकार इन लोगों के रहने, खाने-पीने और रोजगार का बंदोबस्त नहीं कर सकती तो कम से कम इनको घर पहुंचाने का बंदोबस्त ही कर देती। लेकिन सरकार इनके लिए ट्रेन या बस चलवाने की बजाए, उनपर लाठियां चला रही है। आख़िर इन्हें किस कसूर की सज़ा दी जा रही है? राज्यसभा सांसद ने कहा कि अंबाला और दूसरे हिस्सों से आने वाले मजदूर मजबूरी में यमुना पार कर यूपी की तरफ जा रहे हैं। नदी में ओवरलोड कश्तियां चल रही हैं, जो सवारी की जान जोखिम में डालकर नदी पार करवाती हैं। यहां तक भी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ पुलिसवाले इन कश्ती वालों से रुपये लेकर ऐसा करने की इजाज़त दे रहे हैं। सरकार को किसी हादसे का इंतज़ार किए बिना फौरन ऐसी शिकायतों का संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले कोरोना, फिर लॉकडाउन, उसके बाद सरकारी अनदेखी और अब सरकारी लाठियां, महामारी के इस दौर में एक के बाद एक, सबसे ज्यादा मार इन गरीब मजदूरों पर ही पड़ी है। पिछले कुछ दिनों में देशभर से आई मजदूरों की तस्वीरों ने सभी की आखें नम की हैं। लोग सिर पर सामान और गोद में बच्चों को उठाए, सैंकड़ों किलोमीटर का पैदल सफर तय कर रहे हैं। गर्मी, भूख और सड़क हादसे उनकी जान ले रहे हैं। जिस सरकार को उनका सहारा बनना चाहिए था, वो ही इनपर लाठियां बरसा रही है। दीपेंद्र ने कहा कि सरकार को हालात के मारे मजदूरों के साथ संवेदना से तो पेश आना चाहिए। इस घटना को लेकर उन्होंने रादौर से कांग्रेस विधायक बीएल सैनी व् अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओ से भी बात की है। उन्होंने सैनी को कहा कि वो प्रशासन से संपर्क साधकर इन प्रवासी मजदूरों की समस्या का समाधान करवाएं। बीएल सैनी व् अन्य ने भी इस बारे डीसी को ज्ञापन सौंपने की बात कही है। Post navigation लॉकडाउन: गर्भवती महिलाए 1000 किलोमीटर साइकिल पर गांव पहुंचने के लिए विवश: चंद्रमोहन इन नई शर्तों के साथ हरियाणा में भी आज से लागू रहेगा लॉकडाउन