हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग ने 1983 पीटीआई टीचरों की भर्ती के लिए दोबारा नोटिस जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह भर्ती अब दोबारा होगी। HSSC ने उन आवेदकों की लिस्ट भी जारी की है जिन्होंने उस वक्त इस भर्ती के लिए आवेदन किया था। वहीं जिन आवेददकों के नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है और उन्होंने आवेदन किया था तो वो डॉक्यूमेंटन्स के साथ HSSC में अपना रजिस्ट्रेशन वेरिफाई करवा सकते हैं। इस भर्ती के लिए वेरिफिकेशन के लिए 19 मई से लेकर 22 मई तक का समय है वही ऑनलाइन आवेदन के लिए 26 मई से लेकर 10 जून तक का समय है। HSSC ने साफ किया है कि इस अंतिम तारीख के बाद दोबारा से आगे तारीख बढाने का कोई इंतजार ना करें। Post navigation दिल्ली में जन्मी, पंजाब में खेली, अमलनेर-अमेरिका में ब्याही डॉ. रश्मि पर टिकी कोरोना वैक्सीन तैयार करने की उम्मीद। हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के चलते नियुक्त किए नोडल आफिसर, जानिए किसको मिली क्या जिम्मेवारी