जिला हिसार के अनेकों गांव में ओले , बरसात ओर तुफान ने मचाई तबाही : वर्मा

स्पेशल गिरदावरी करके किसानों को उचित मुआवजा दे सरकार : वर्मा 

हिसार 15 मई । वरिष्ठ भाजपा नेता प्रजापति हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी बयान में बताया कि हिसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कल आये बरसात के साथ ओले ओर तुफान में बहुत तबाही मचाई है । किसानो के अमुरुदो के पड़े उखड़ गए ,नरमे की फसल तबाह हो गई और सब्जी की फसल भी खत्म हो गई है ।

 वर्मा ने कहा कि गांव आर्यनगर में अमरूदो के बाग बहुत है । उनकी फसल में 80% से ज्यादा नुकसान है । पेड़ उखड़ गए हैं । नरमे की फसल व सब्जी की फसल बिल्कुल खत्म हो गई है । आर्यनगर व हिन्दवान गांव में बहुत नुकसान हुआ है ।

 वर्मा ने कहा कि पिछले दिनों  भी जब तुफान व ओले आये थे  तब बाग व फसलों में बहुत नुकसान हुआ था । सरकार से तब भी स्पेशल गिरदावरी करने की बात कही थी । ओर कहा गया था कि बाग का कोई मुआवजा नहीं होता । तो क्या बाग वाले किसान नहीं । तब भी कुछ नहीं हुआ । कोई मुआवजा किसान को नहीं दिया गया । ओर अब फिर उससे भी बुरा हाल हुआ है ।

अतः सरकार से अपील है कि वो तुरंत प्रभाव से स्पेशल गिरदावरी करके किसानों को उचित मुआवजा देने का काम करें । आज किस मरने की कगार पर है । पहले तो इस कोरोना के कारण इस लोकडाउन ने मार दिया । ओर अब इस तुफान ने । किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं ।आखिर किसान क्या करें । पुनः सरकार से अनुरोध कि अन्नदाता की तरफ ध्यान देकर उसको बचाने का काम करें । 

You May Have Missed

error: Content is protected !!