एसडीएम मानेसर दर्शन यादव ने युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर किया शहीदों का स्मरण
विजय दिवस भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और अदम्य साहस का प्रतीक : एसडीएम

गुरुग्राम, 16 दिसंबर। भारत की वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय की स्मृति में मनाए जा रहे विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। एसडीएम मानेसर दर्शन यादव ने स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल परिसर स्थित युद्ध स्मारक पर पहुंचकर पुष्पचक्र अर्पित किया और राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को नमन किया।
इस अवसर पर एसडीएम दर्शन यादव ने कहा कि विजय दिवस भारतीय सेना की रणनीतिक क्षमता, पराक्रम और बलिदान की गौरवशाली गाथा का प्रतीक है। वर्ष 1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों ने अद्वितीय साहस का परिचय देते हुए देश को ऐतिहासिक विजय दिलाई। उन्होंने कहा कि शहीदों का निस्वार्थ त्याग और राष्ट्रभक्ति सदैव देशवासियों को प्रेरणा देती रहेगी।
एसडीएम ने कहा कि विजय दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हमें सदैव एकजुट, सजग और कर्तव्यनिष्ठ रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा वीर एवं शहीदों के परिजनों के सम्मान और कल्याण हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिला प्रशासन भी समय-समय पर पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों को सम्मानित कर उनके योगदान को नमन करता है। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस की टुकड़ी द्वारा शहीदों को पारंपरिक सम्मान के साथ सलामी दी गई।
कार्यक्रम में सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के जिला कल्याण अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत्त) अमन यादव, कर्नल (सेवानिवृत्त) संतलाल राघव, बलजीत सिंह, भूपेंद्र, कर्मबीर, प्रकाश, संदेश, अजित सिंह, सुनील, हरीश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।








