अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई मार्केट ध्वस्त, गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गुरुग्राम | 15 दिसंबर 2025 – गुरुग्राम पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई एक व्यावसायिक मार्केट को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई नगर निगम गुरुग्राम (MCG) की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से शांतिपूर्ण एवं नियोजित तरीके से की गई।

जानकारी के अनुसार यह अवैध निर्माण बदशाहपुर स्थित श्मशान घाट के सामने खसरा नंबर 39/24 की नगर निगम की भूमि पर किया गया था, जिसका लंबे समय से किराये और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए उपयोग हो रहा था। गुरुग्राम पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में इस अवैध मार्केट को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

दो सगे भाई, दोनों आदतन अपराधी

यह अवैध कब्जा रवि पुत्र शेर सिंह और नरेन्द्र उर्फ टिल्लू पुत्र शेर सिंह, निवासी रविदास मोहल्ला, बदशाहपुर द्वारा किया गया था। दोनों सगे भाई हैं और थाना बदशाहपुर क्षेत्र के बी.सी./10 नम्बरी आदतन अपराधी हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इनका यह अवैध कब्जा पिछले करीब पाँच वर्षों से अधिक समय से चला आ रहा था।

संगीन अपराधों में लंबा आपराधिक इतिहास

दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, हत्या, शस्त्र अधिनियम, आबकारी अधिनियम सहित अनेक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। नरेन्द्र उर्फ टिल्लू का नाम कुख्यात “टिल्लू गैंग” से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी हिंसक प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में न्यायिक हिरासत में रह चुके हैं, जिनकी हिस्ट्रीशीट भी तैयार की गई है।

कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण कार्रवाई

अवैध निर्माण को ध्वस्त करने से पहले गुरुग्राम पुलिस द्वारा पूरे मामले की गहन जांच की गई और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस की सतर्कता के चलते पूरी कार्रवाई बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

अपराध से अर्जित संपत्ति पर भी चलेगा बुलडोजर

गुरुग्राम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, संगठित अपराध और अपराध से अर्जित संपत्तियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अन्य अपराधियों द्वारा अर्जित की गई संपत्तियों का भी विवरण तैयार किया जा रहा है और उनके खिलाफ भी शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नशा तस्करों पर भी कसा जाएगा शिकंजा

पुलिस प्रशासन ने यह भी संकेत दिए हैं कि नशा तस्करी में लिप्त अपराधियों और अवैध गतिविधियों से संपत्ति अर्जित करने वालों पर भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

गुरुग्राम पुलिस ने दो टूक कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और अपराध से कमाई गई हर संपत्ति को चिन्हित कर उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें