हरियाणा युवा कांग्रेस का इंडिगो ऑफिस पर प्रदर्शन, निशित कटारिया बोले— युवाओं का शोषण अब बर्दाश्त नहीं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुरुग्राम। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  निशित कटारिया के नेतृत्व में बुधवार को गुरुग्राम स्थित इंडिगो एयरलाइंस के ऑफिस के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन पर चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सिस्टम अन्याय पर खामोश हो जाता है, तो युवाओं की आवाज़ दफ़्तरों के दरवाज़े हिला देती है।

इंडिगो से जुड़े एक मामले में कथित मनमानी, शोषण और प्रशासनिक असमानता का मुद्दा उठाते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का घेराव किया और तेज नारेबाजी की। प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि युवा अब अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतर चुका है और किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठेगा।

प्रदर्शन के दौरान निशित कटारिया ने कहा कि हमने साफ़ कह दिया है कि शोषण, मनमानी और जवाबदेही से भागना अब नहीं चलेगा। हरियाणा का युवा किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि सिस्टम चुप बैठेगा, तो हम अपनी आवाज़ और तेज़ करेंगे। सच को दबाया नहीं जा सकता और हम इसे पूरे दम से सामने लाएँगे।

उन्होंने आगे कहा कि इंडिगो से जुड़े मामले में युवाओं और कर्मचारियों की आवाज़ लगातार अनसुनी की जा रही है। ऐसे में युवा कांग्रेस का दायित्व बनता है कि वह हर उस मुद्दे पर खड़ी हो, जहाँ युवाओं का शोषण हो रहा है या संस्थान अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखने को मिला। सभी ने एक स्वर में कहा कि किसी भी निजी या सरकारी संस्था द्वारा की जा रही मनमानी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदर्शन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही संबंधित मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा।

कटारिया ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई न होना निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार और विभाग शिकायतें सुनने को तैयार नहीं हैं, तो लोकतांत्रिक लड़ाई सड़क पर ही लड़ी जाएगी।

युवा कांग्रेस ने घोषणा की कि यदि आने वाले दिनों में किसी भी स्तर पर शोषण, भ्रष्टाचार या मनमानी की खबर सामने आती है, तो प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।

इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने निश्चित कटारिया के नेतृत्व में अपनी मांगों को मजबूती से उठाया।

 इस मौके पर मुख्य तौर पर मौजूद रहे प्रियंका चंदेलिया , चितवन गोदारा  अभिषेक यादव, आर्यन, गौतम यादव शिव प्रताप विक्रम कटारिया सोरशिश।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें