गेट नंबर-2 पर निःशुल्क हेल्प डेस्क, ट्रैफ़िक पुलिस का सहयोग
वाहन नंबर से चालान, रोड नंबर व केस विवरण तुरंत उपलब्ध
लंबित चालानों के तेज़ समाधान से समय और धन दोनों की बचत
गुरुग्राम, 10 दिसंबर- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम के निर्देशानुसार 13 दिसंबर 2025 को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत में ट्रैफ़िक चालान भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, राकेश कादयान ने बताया कि ट्रैफ़िक पुलिस के सहयोग से एक विशेष हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। यह हेल्प डेस्क गेट नंबर 2 के पास स्थित मध्यस्थता केंद्र में लगाई गई है और 12 दिसंबर तक संचालित रहेगी। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है।
नागरिक echallan.parivahan.gov.in पर अपने ट्रैफ़िक चालान की स्थिति देख सकते हैं। इसके बाद पहचान प्रमाण, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन से संबंधित सभी दस्तावेजों की एक-एक प्रति साथ लेकर हेल्प डेस्क पर पहुँचा जा सकता है।
हेल्प डेस्क पर मौजूद सहायता कर्मी आपके वाहन नंबर के आधार पर आपका रोड नंबर और चालान से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद मिलने वाली दरख़ास्त को संबंधित कोर्ट में प्रस्तुत कर चालान का निपटारा कराया जा सकता है।
यदि किसी व्यक्ति को अपने चालान की कोई जानकारी नहीं है, तो वह केवल वाहन नंबर लेकर भी हेल्प डेस्क पर आ सकता है। वहाँ मौजूद कर्मचारी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
लोक अदालत में बड़ी संख्या में लंबित मामलों का तेज़ी से निपटारा किया जाता है, जिससे नागरिकों का समय और धन दोनों की बचत होती है।
अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम के नंबर 0124-2221501 पर संपर्क किया जा सकता है।








