*प्रदेश में 11वें मुख्य सेवक के रूप में मुख्यमंत्री ने बजट में रेखांकित किए 11 नए मुख्य संकल्प*
*11 साल की विकास यात्रा को बजट के माध्यम से दी गई तीन गुना रफ़्तार*
*मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश वासियों को दी ईद उल फितर की बधाई*

चण्डीगढ़, 27 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री के रूप में अपने पहले बजट को भारतीय संस्कृति में शुभ माने जाने वाले अंक 11 को समर्पित किया और बजट भाषण के अपने उतर में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 11 नये मुख्य संकल्प रेखांकित किए और 11वें मुख्य सेवक के रूप में चुनने के लिए प्रदेश के लोगों का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज विधानसभा में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और श्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों से हरियाणा ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और 11 साल की विकास यात्रा को हमने अपने इस बजट के माध्यम से तीन गुना रफ़्तार दी है।
उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष खानापूर्ति कर रहा था। उनके पास कोई मुद्दा नहीं था। पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में पिछला एक दशक सुखद बदलाव का साक्षी रहा है। प्रदेश में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। भय, भ्रष्टाचार और घोटालो का दंश झेल रही जनता को बड़ी राहत मिली है। इसी सुखद बदलाव पर हरियाणा की जनता ने अपने समर्थन की मोहर लगाते हुए प्रदेश में लगातार तीसरी बार जनादेश दिया है।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस बजट के 11 ऐसे मुख्य बिंदु हैं, जो हरियाणा प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर बनाना, 2000 करोड़ रुपए का स्टार्टअप्स के लिए फंड ऑफ फंड्स बनाने की योजना, नशे के विरुद्ध ‘संकल्प’ प्राधिकरण का गठन, मिशन हरियाणा 2047 के लिए टास्कफोर्स का गठन, नकली बीज और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ बिल, गांवों में महिला चौपाल बनाने की शुरुआत, हर जिले में एक गो अभ्यारण बनाने की घोषणा, अनाधिकृत औद्योगिक कालोनियों को नियमित करना, हर जिले में एक राजकीय मॉडल महाविद्यालय बनाना तथा दिव्यांगजन कोष का गठन करना और सभी दिव्यांग भाइयों-बहनों के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा और बहनों के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि यह संयोग की बात है कि हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही का आज 11वां दिन था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में कुल बजट 73 हजार 301 करोड़ रुपये था। जो 2025-26 में बढ़ाकर 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपये किया है। इस प्रकार पिछले 10 सालों में कुल बजट में 180 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2014-15 में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 47 हजार 382 रुपये थी। जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 3 लाख 53 हजार 182 रुपये हो गई है।
इसी प्रकार, राज्य का एक्सपेंडिचर वर्ष 2014-15 में 59 हजार 451 करोड़ रुपये था। जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 1 लाख 55 हजार 832 करोड़ रुपये हो गया। राज्य का ऋण 2004-05 में 17,347 करोड़ रुपये था। जो वर्ष 2014-15 में 96,875 करोड़ रुपये हो गया था। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2014-15 से 2024-25 में यह कर्जा लगभग 3 गुणा ही बढ़ा है।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पहले की सरकारों में प्रदेश के लोगों में निराशा थी। सरकार के प्रति अविश्वास की भावना थी। हमारा युवा कुंठित था। महिलाओं, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों में असुरक्षा की भावना थी। यह बजट हरियाणा के हर वर्ग के लोगों की प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। इस बजट में समावेशी विकास के साथ-साथ किसान, गरीब, महिला और युवाओं पर फोकस किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास’ विजन के साथ प्रदेश सरकार हरियाणा को विकसित करने के लिए तीन गुणा गति से कार्य कर रही है। यह बजट बिना किसी नए कर के और बिना किसी नई फीस के धाकड़ हरियाणा का धाकड़ बजट है।
सरकार ने 31 मार्च को ईद उल फितर के राजपत्रित अवकाश को वैकल्पिक अवकाश किए जाने के बारे पूछे गए एक प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सदन में भी स्पष्ट कर चुके है कि इसे मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वित्त वर्ष का अंतिम दिन होता है और विभागों की कई प्रकार की लेन-देन वित्त प्रक्रिया करनी अनिवार्य होती है। किसी को वैकल्पिक अवकाश लेने पर कोई पाबंदी नहीं है।
उन्होंने प्रदेश वासियों को ईद उल फितर की बधाई देते हुए कहा कि त्यौहार हमारे पवित्र पर्व होते है और हम सब को मिलकर त्यौहार मनाने चाहिए। इस अवसर पर सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के.मकरंद पांडुरंग और मीडिया सचिव श्री प्रवीण अत्रे भी मौजूद रहे।