
चंडीगढ़, 17 मार्च: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बजट सिर्फ दिखावे मात्र का दस्तावेज है, जिसमें किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के लिए कुछ भी ठोस नहीं है।
महिलाओं से किया वादा अधूरा
चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही हर महिला को ₹2,100 प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन आज के बजट में सिर्फ इसका प्रावधान किया गया है, अमल नहीं। सरकार को सीधे भुगतान शुरू करना चाहिए था, लेकिन यह भी एक छलावे से ज्यादा कुछ नहीं है।
विधायकों को ग्रांट देने की योजना भी छलावा
उन्होंने कहा कि विधायकों को ₹5 करोड़ की ग्रांट देने की घोषणा भी महज दिखावा है, क्योंकि यह राशि तीन टुकड़ों में जारी की जाएगी, जिससे विकास कार्यों में देरी होगी और योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित रहेंगी।
किसानों के लिए कोई ठोस योजना नहीं
चौटाला ने बजट में किसानों की उपेक्षा को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज़ माफी और अन्य आर्थिक सहायता को लेकर कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया। बीजेपी सरकार केवल घोषणाओं में विश्वास रखती है, जबकि धरातल पर स्थिति बेहद खराब है।
दस साल में प्रदेश को सिर्फ कर्ज़ में डुबोया
इनेलो नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने दस साल के शासन में हरियाणा के लोगों पर ₹3.52 लाख करोड़ का कर्ज़ लाद दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार आखिर यह पैसा कहां खर्च कर रही है, क्योंकि प्रदेश के किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों को इसका कोई लाभ नहीं दिख रहा।
“बजट सिर्फ कागजी खेल, जनता को कोई फायदा नहीं”
चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार का यह बजट महज आंकड़ों की बाजीगरी है। इसमें जनता के कल्याण की कोई ठोस योजना नहीं है, बल्कि यह सिर्फ चुनावी घोषणाओं को हवा देने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब बीजेपी सरकार की हकीकत समझ चुकी है और 2024 के चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।