श्रद्धालु बढ़-चढ़कर लें भाग: स्वामी हरिओम महाराज

वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 16 मार्च: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र धाम के केशव पार्क में यज्ञ सम्राट स्वामी हरिओम महाराज के सान्निध्य में 18 से 27 मार्च तक 1008 कुंडीय जनकल्याण शिव शक्ति महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा।

महायज्ञ का कार्यक्रम एवं प्रमुख आयोजन

स्वामी हरिओम महाराज ने बताया कि यह 102वां जनकल्याण 1008 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ है, जो समाज और राष्ट्र की उन्नति के लिए आयोजित किया जा रहा है।

🔹 18 मार्च (पहला दिन)
✔ प्रातः 6 बजे ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र स्नान।
✔ प्रातः 10 बजे ब्रह्म सरोवर से केशव पार्क तक भव्य कलश यात्रा
✔ शाम 4 बजे केशव पार्क स्थित यज्ञशाला में अग्नि मंथन

🔹 19 से 26 मार्च
✔ सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन।
✔ शाम 3 से 5 बजे तक पूर्व डीजीपी आर.सी. मिश्रा द्वारा श्री राम कथा का वाचन।
✔ रात्रि 7:30 से 9:30 बजे तक जगतगुरु के सान्निध्य में दिव्य महाआरती

🔹 26 मार्च (धर्म संसद का आयोजन)
✔ शाम 5 से 7:30 बजे तक केशव पार्क में धर्म संसद का आयोजन।
✔ इसमें देशभर के असंख्य संत-महापुरुष भाग लेंगे।

🔹 27 मार्च (अंतिम दिन)
✔ महायज्ञ की पूर्णाहुति और यज्ञ संपन्न

कलश यात्रा एवं अन्य व्यवस्थाएं

महायज्ञ समिति के सदस्य हरीश शर्मा ने बताया कि 18 मार्च को प्रातः 10 बजे कलश यात्रा ब्रह्म सरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग से निकाली जाएगी, जो बिरला मंदिर, सिकरी चौक, अंबेडकर चौक होते हुए केशव पार्क पहुंचेगी

महायज्ञ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए अन्य जिलों से आने वाले अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था धर्मशालाओं में की गई है

श्रद्धालुओं से आह्वान

स्वामी हरिओम महाराज एवं आयोजन समिति ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पावन हवन यज्ञ में भाग लें और पुण्य के भागी बनें।

इस अवसर पर पंडित राजेश वत्स, रमेश शास्त्री, सतपाल, हरीश शर्मा, राजेश मौदगिल और कुलदीप उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!