कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण कांग्रेस खत्म हो चुकी, कांग्रेस के पास न नीति, न नियत और न नेतृत्व
विधानसभा से कांग्रेस के वॉकआउट पर मुख्यमंत्री बोले, विपक्ष में सच्चाई सुनने की क्षमता नहीं

चंडीगढ़, 13 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही आज कांग्रेस खत्म हो चुकी है और जनता ने इन पर पूरी तरह विश्वास खो दिया है। कांग्रेस के पास न नीति है, न नियत है और न नेतृत्व है।
मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस विधायकों द्वारा सदन से वॉकआउट करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष में सच्चाई सुनने की क्षमता नहीं है। 2029 में तो कांग्रेस सदन में ही नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, वे केवल झूठ बोल कर आरोप लगाने के काम करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने निकाय चुनावों में कहा था कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण कांग्रेस जीरो पर आउट होगी और परिणाम ये रहा कि एक भी प्रत्याशी जीत नहीं पाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झूठ बोलकर एक नैरेटिव फैलाया कि अगर श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए तो संविधान खत्म हो जाएगा। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तो संविधान को सुरक्षित कर रहे हैं, खत्म तो कांग्रेस हो रही है।
निकायों चुनावों के बाद डबल इंजन की सरकार में ट्रिपल इंजन जुड़ा
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए गर्व और गौरव का दिन है, क्योंकि आज ही के दिन एक साल पहले इसी सदन में मुझे हरियाणा की सेवा करने का अवसर मिला था। इसी सदन में मेरी सरकार ने बहुमत हासिल किया था। उस समय विपक्ष ने कई तरह की बातें की थी कि अनुभवी नहीं है, आखिर में ले आए। लेकिन उस दिन इस सदन में जो विश्वास हमें मिला था, वो केवल सदन का बल्कि हरियाणा की जनता का विश्वास था।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले एक साल से जनता ने हम पर भरोसा बनाए रखा है। हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के काम किए हैं और गत दिवस आए निकाय चुनावों के परिणामों ने यह साबित कर दिया है। पिछले एक साल में 3 बार लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों में हरियाणा की जनता ने हमे आर्शीवाद दिया है। निकायों चुनावों की जीत ने डबल इंजन की सरकार में ट्रिपल इंजन जोड़ दिया है।
जनता ने कांग्रेस का हिसाब कर दिया
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आलोचना करना जन्मसिद्ध अधिकार है। लेकिन आलोचना और आकलन किया जाना है तो अपना भी किया जाना चाहिए। विपक्ष ने अपने समय में क्या किया उसका भी आकलन किया जाना चाहिए। चुनावों के दौरान विपक्ष के नेता सरकार का हिसाब मांग रहे थे, लेकिन जनता ने कांग्रेस का हिसाब दे दिया। उन्होंने विपक्ष की स्थिति को शायराना अंदाज में बयां करते हुए कहा कि तुम्हारे पाँव के नीचे कोई जमीन नहीं है, कमाल तो ये है फिर भी तुम्हें यकीन नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लगातार कहा कि सरकार ने कुछ नहीं किया। जबकि सरकार बनते ही हमने बिना पर्ची-बिना खर्ची 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया।
सहायक प्रोफेसर के ग्रुप-बी के 2,424 पदों को भरने की प्रक्रिया हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जारी है
चंडीगढ़, 13 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य के सभी राजकीय प्राथमिक तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियमित शिक्षकों के अलावा, अतिथि और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से तथा आंतरिक व्यवस्था के तहत अध्यापक कार्यरत हैं।
मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि एम.आई.एस. पोर्टल के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर राजकीय महाविद्यालयों में 7,986 स्वीकृत पद हैं। इनमें से 5,422 पदों पर लेक्चरर कार्यरत हैं। विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर के ग्रुप-बी के 2,424 पदों को भरने की प्रक्रिया हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जारी है।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कहा कि विपक्ष द्वारा लगाया गया यह आरोप बिल्कुल निराधार है कि हरियाणा के 294 स्कूलों में एक भी विद्यार्थी नहीं है। केवल 28 ऐसे स्कूल है, जिनमें एक भी विद्यार्थी नहीं है। इन सभी 28 स्कूलों के अध्यापकों का समायोजन अन्य विद्यालयों में कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि नूंह जिले के छात्रों की गुणवत्तापूर्वक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए 30 अप्रैल, 2012 को अलग से मेवात काडर बनाया गया था। सारे खाली पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। पी.आर.टी. के 1,456 पदों को भरने हेतु 9 अगस्त, 2024 को मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा जा चुका है। इसके अलावा, पी.जी.टी. के विभिन्न विषयों के 360 रिक्त पदों को भरने के लिए जुलाई, 2024 में मांग-पत्र हरियाणा लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है। इसमें से 59 पदों पर अनुशंसा प्राप्त हो चुकी है और थोड़े दिनों में ज्वाइनिंग हो जाएगी। शेष पदों को भी जल्द ही भर लिया जाएगा।