हरियाणा प्रदेश का भट्ठा बैठाने में जितना योगदान बीजेपी सरकार का है उससे भी ज्यादा योगदान कांग्रेस का है

भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी के एजेंट बने हुए हैं, आज कांग्रेस के पास लोकहित में बीजेपी सरकार के झूठ को बेनकाब करने का बड़ा अच्छा मौका था लेकिन कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक सदन से नदारद थे

चंडीगढ़, 13 मार्च। बजट सत्र के पांचवें दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री के जवाब देने के दौरान कांग्रेस द्वारा सदन से वॉकआउट करने पर इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सदन के अंदर और सदन के बाहर विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी के एजेंट बने हुए हैं। सदन में मुख्यमंत्री अपनी सरकार की तारीफ में कसीदे गढक़र झूठ पे झूठ बोले जा रहे थे।

यह हरियाणा प्रदेश के लोगों का बड़ा ही दुर्भाग्य है कि जब ऐसे समय में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास लोकहित में बीजेपी सरकार के झूठ को बेनकाब करने का बड़ा अच्छा मौका था तब कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक सदन से नदारद थे। हरियाणा प्रदेश का भट््ठा बैठाने में जितना योगदान बीजेपी सरकार का है उससे भी ज्यादा योगदान कांग्रेस का है। कांग्रेस पार्टी ने भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में पूर्ण रूप से बीजेपी सरकार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आज वे विधानसभा में होते तो बीजेपी के एक एक झूठ को बेनकाब करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!