दारू महंगी करो और महिलाओं के 2100 रुपए जारी करो सीएम साहब – जयहिन्द

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नवीन जयहिंद के उठाए गए मुद्दे के चलते महिला दिवस पर महिलाओं को मिले लाखों रु

रौनक शर्मा

रोहतक (8 मार्च) / रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में सफाई कर्मचारी पद पर कार्यरत महिलाओं को पिछले दो सालों से तनख्वाह नहीं मिली थी, तो आज महिला दिवस के अवसर पर उन्हें उनके रुके हुए 2.50–2.50 लाख रुपए मिले है। नवीन जयहिन्द ने इसके लिए रोहतक के डीसी धीरेंद्र खड्गडा साहब का धन्यवाद किया और सभी को महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।

जयहिन्द ने मुख्यमंत्री नायब सैनी जी को याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री जी ने हरियाणा की सभी महिलाओं को 2100 रुपए देने की घोषणा की थी, तो जल्द से जल्द अपने वादे अनुसार सीएम साहब हरियाणा की महिलाओं के लिए 2100 रुपए जारी करे। अगर सरकार के पास महिलाओं को देने के लिए पैसे नहीं है तो सरकार प्रदेश में दारू की कीमतों में बढ़ोतरी कर दे, ताकि महिलाओं को सम्मान राशि देने के लिए पैसों का इंतजाम हो सके।

गौर करने योग्य बात हैं कि कुछ दिनों पहले ये महिलाएं अपनी दो सालों से रुकी हुई तख्वाह की समस्या लेकर नवीन जयहिन्द के पास तम्बू में पहुंची थी, नवीन जयहिन्द ने इन महिलाओं की आवाज उठाई और इन्हें लेकर रोहतक डीसी साहब के पास गए थे। जहां डीसी साहब ने इनकी समस्या सुनी और जल्द से जल्द इनकी समस्या का समाधान करने के आदेश जारी किए थे। आज जब इन महिलाओं को इनके रुके हुए लाखों रुपए इन्हें मिले है, इसके लिए जयहिन्द ने डीसी साहब का बहुत आभार जताया।

जयहिन्द ने कहा लोग अपनी समस्या लेकर हमारे तम्बू में आते है, तो उनकी आवाज उठाना हमारा कर्म भी है और धर्म भी। हम ऐसे ही जनता की आवाज उठते रहेंगे।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें