-ग्रामीण बोले, अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएगी निर्दलीय प्रत्याशी

-सिकंदरपुर के ग्रामीणों ने एकजुटता से कहा, पूरा गांव सुंदर लाल के साथ

गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के पैतृक गांव सिकंदरपुर में निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा भ्रम की स्थिति पैदा करने पर गांव के लोगों को भाजपा प्रत्याशी सुंदर लाल को और मजबूत कर दिया है। पूरा गांव एक स्वर में कहा उठा है कि सुंदर लाल के साथ थे, हैं और रहेंगे। सुंदर लाल की जीत तय है।

बता दें कि मानेसर नगर निगम से निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा एक वीडियो जारी करके कहा गया कि सिकंदरपुर के ग्रामीणों का उन्हें पूर्ण समर्थन मिला है। उन्हें सोने का मुकुट, एक गाड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस वीडियो के वायरल होते ही भाजपा प्रत्याशी सुंदर लाल का गांव सिकंदरपुर आग-बबूला हो गया। ग्रामीण एकजुट हुए और उस वीडियो का व निर्दलीय प्रत्याशी के इस वीडियो का विरोध किया।

सिकंदरपुर निवासी राकेश ने कहा कि एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा यह ओछी राजनीति है, जो अपने पास से ही सब सामान देकर सिकंदरपुर के लोगों द्वारा सम्मानित करने की वीडियो वायरल करके वाहवाही लूटने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मानेसर के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि सरपंच सुंदर लाल मजबूत प्रत्याशी हैं। उनकी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी गांव के उस व्यक्ति का नाम बताए, जिसने उन्हें सम्मानित किया। सिकंदरपुर गांव के सज्जन सिंह ने कहा कि समाज में कुछ शरारती तत्व भी होते हैं। उनके साथ मिलकर इस कहानी को गढ़ा गया है। यह सब बेकार की बात है। यह अफवाह फैलाई गई है। हम सब सुंदर लाल के साथ ही रहेंगे। उनको विजयी बनाएंगे।

गांव के निवासी रमित यादव ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी का यह काम गांव की सरदारी का नाम खराब करने के लिए किया गया है, जबकि गांव का इसमें कोई रोल नहीं है। चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास है। अन्य ग्रामीणों ने भी इस मामले को झूठा करार देते हुए कहा कि प्रचार के अंतिम समय में विपक्षी प्रत्याशी द्वारा ऐसा करने से साफ हो गया है कि उनका हार हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल मजबूत प्रत्याशी हैं। उनका पैतृक गांव पूरा का पूरा उनके साथ है। हम 12 मार्च को सुंदर लाल की जीत का जश्न मनाएंगे। पैसा, गाड़ी, सोना देने की बातें करने वाले मानेसर में नजर नहीं आएंगे।

error: Content is protected !!