मानेसर की मिट्टी में पले-बढ़े सुंदर लाल मानेसर को सुंदर बनाने का सपना करेंगे साकार
चुनाव प्रचार में ही मानेसर की जनता के सरताज बन गए हैं सुंदर लाल सरपंच
-लोग बोले, सुंदर लाल ने हमारी समस्याएं दूर की हैं, वो हमारा मेयर है
-ऐतिहासिक जीत की ओर से अग्रसर हैं भाजपा के मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल

गुरुग्राम। पांच साल से अधिक समय से मानेसर की जनता के बीच सेवा कार्य करने वाले मानेसर नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल को क्षेत्र की जनता ने चुनाव से पहले ही मेयर मान लिया है। उनकी चुनाव सभाओं का जब हमने जायजा लिया तो लोगों ने यही कहा कि सरपंच सुंदर लाल ने गांव-गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं दूर करवाई हैं। इसलिए वे उनके मेयर ही हैं।
गुरुवार को सरपंच सुंदर लाल के मानेसर निगम क्षेत्र के गांव कासन में पूर्व मंत्री बनवारी लाल, गढ़ी (सब्जी मंडी) में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पहुंचे। उन्होंने आगामी 2 मार्च को होने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। वाटिका ई-ब्लॉक सेक्टर-82 और सेक्टर-89 की तुलिप सोसायटी में भी जनसंपर्क कार्यक्रम हुए। चुनाव प्रचार में सरपंच सुंदर लाल ने लोगों से वोटों की अपील करते हुए कहा कि मैं आपका भाई, आपका बेटा चुनाव में आपके सम्मान और आपको सुविधाएं देने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। आपके बेटे को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे मानेसर क्षेत्र का सम्मान किया है। अब इस सम्मान की लाज आप सबके हाथ में है। आप सबका आशीर्वाद ही मानेसर क्षेत्र के हर गांव को विकसित बनाने का काम करेगा।

उन्होंने कहा कि संगठन ने मुझे टिकट देकर पूरे मानेसर की सरदारी और हर आम व खास पर विश्वास जताया है। इस विश्वास को मजबूत बनाने के लिए मुझे मानेसर के हर घर से हर मतदाता और हर व्यक्ति, मातृशक्ति का आशीर्वाद चाहिए। मैं जहां तक नहीं भी पहुंच पाया तो वहां से भी मुझे आशीर्वाद पूरा मिलना चाहिए। हर कोई अपने आप को सुंदर लाल समझकर आगे आकर काम करे। मुझे खुशी है कि मातृ शक्ति हर गांव से चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए है। यही अपनेपन की निशानी है। चुनाव को पूरे जोर-शोर से हम लड़ रहे हैं। सबका साथ सबका आशीर्वाद मुझे मिल रहा है।
सरपंच सुंदर लाल ने कहा कि अपना मानेसर स्वच्छ हो, सुंदर हो, विकसित हो, समस्याओं से रहित हो, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कमल का निशान हमें याद रखना है। आने वाली 2 मार्च को आपके द्वारा कमल के फूल के सामने का दबाया गया बटन आपकी तरक्की को बढ़ाएगा। आपकी हर समस्या के समाधान का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि देवतुल्य जनता से रोज कोई ना कोई भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर जीत को ऐतिहासिक बनाने का काम कर रहा है। सब लोग जानते हैं कि विकास तो सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। इसलिए 36 बिरादरियों के संगठन, डॉक्टरों के संगठन समेत तमाम लोग अपना समर्थन और आशीर्वाद दे रहे हैं।
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को आगे ले जाने का विजन, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा का पूर्व में किया गया विकास और वर्तमान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ मिलकर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह जिस मजबूती से विकास की योजनाओं को सिरे चढ़ा रहे हैं, वह हमारे सुनहरे भविष्य के लिए हो रहा है। मानेसर का चुनाव जीतने के साथ ही हम ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएंगे। तीन इंजन का मतलब ही यही है कि हम विकास के काम तेज गति से करेंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को नगर निगम मानेसर क्षेत्र के हर गांव, हर घर तक पहुंचाकर लाभ देने का काम किया जाएगा। सरपंच सुंदर लाल ने मानेसर की देवतुल्य जनता से आग्रह किया कि कमल का फूल खिलाकर अपने बेहतर भविष्य की कल्पना को साकार करने का काम करें।