सरकार द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल पवार से मिला प्रतिनिधि मंडल
नव जिला निर्माण कमेटी के द्वारा मंत्री पवार को सोपा गया ज्ञापन
नया जिला का मुख्यालय पटौदी हो और नामकरण ग्रेटर गुरुग्राम किया जाए
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम / पटौदी। हरियाणा प्रदेश में नए जिले बनाने की चर्चाओं के बीच पटौदी विधानसभा क्षेत्र को भी जिला बनाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में नव जिला निर्माण कमेटी का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को हरियाणा के पंचायत मंत्री और नए जिले बनाने की सरकार द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल पवार एवं गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार से मिला। प्रतिनिधि मंडल के द्वारा कर्मचारी डीसी अजय कुमार और मंत्री पवार को पटौदी को जिला बनाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंप गए। इस मौके पर मुख्य रूप से सरपंच संगठन के अध्यक्ष सरपंच अजीत सिंह, पटौदी के पूर्व विधायक एवं राज्य शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामवीर सिंह, टेसवा के जिला अध्यक्ष और ब्लॉक समिति सदस्य राजेंद्र यादव, क्षेत्र की सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला के पूर्व सरपंच यादवेंद्र शर्मा गोगली, बोहड़ाकला बावनी के प्रधान राजेश चौहान बब्बू, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पहलवान दिलीप छिल्लर, श्यामलाल सैनी, किशन सैनी सहित अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
पटौदी विधानसभा क्षेत्र को जिला बनाने और इसका नामकरण ग्रेटर गुरुग्राम किया जाने तथा मुख्यालय पटौदी में ही बनाए जाने को लेकर नियमित अंतराल पर पंचायत करने का सिलसिला बना हुआ है। हालांकि इससे पहले पटौदी के ही पूर्व विधायक सत्य प्रकाश पटौदी की मौजूदा विधायक विमला चौधरी के द्वारा भी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नव जिला निर्माण कमेटी के अध्यक्ष और इसके सदस्य मंत्रियों तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा समय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं । पटौदी को जिला बनाने का मामला लोकसभा चुनाव से पहले उसे समय गर्म हुआ । जब अचानक से मानेसर को जिला बनाने की चर्चा क्षेत्र में होने लगी । पटौदी को जिला बनाने की जिद को लेकर पटौदी क्षेत्र में ही 10 अगस्त 2024 को डबल इंजन की हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक सरकार के मुखिया नायब सिंह सैनी की रैली से पहले चुनाव के बहिष्कार तक की बात कही गई। पटौदी को जिला बनाने की मांग मुख्यमंत्री सैनी की रैली के मंच पर भी महामंडलेश्वर धर्मदेव के द्वारा उठाई गई। लेकिन अपने संबोधन में पटौदी को जिला बनाने की इस मांग पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री नायब सैनी के द्वारा जाहिर नहीं की गई।
बीते दिन आश्रम हरी मंदिर में ही महामंडलेश्वर धर्मदेव की अध्यक्षता में महा पंचायत में विभिन्न वक्ताओं के विचार मंच के माध्यम से रखे गए । इसी मौके पर भाजपा और भाजपा नेताओं के बेहद नजदीक रहने वाले महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज ने भाजपा सरकार और संगठन को दो टूक शब्दों में कहा ग्रेटर गुरुग्राम से जिला बनाते हुए इसका मुख्यालय पटौदी में बनाए जाने की घोषणा जल्द की जाए । इस मुद्दे को लेकर भविष्य में होने वाली महापंचायत में सरकार और जिला निर्माण कमेटी का सकारात्मक फैसला नहीं आया ? तो पटौदी को जिला बनाएं जाने की घोषणा किया जाने तक उनके द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा । इसी मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न पंचायत और संस्थाओं के समर्थन पत्र का ज्ञापन भी सोपा गया।
बुधवार को नव जिला निर्माण समिति के द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में पटौदी क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी जिला झज्जर के सीमांत गांव के लोगों धारूहेड़ा के निवासियों और तावडू सहित फरुखनगर क्षेत्र के ग्रामीण की भावनाओं को लिखित में प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन में बताया गया है कि पटौदी विधानसभा नया जिला बनाए जाने के लिए सरकार की हर नॉर्म्स को पूरा करते हुए कसौटी पर पूरी तरह से खड़ा उतर रहा है। जन भावना और नॉर्म्स की पूरा करने की शर्तों को केंद्र में रखते हुए सरकार नए जिले बनाने की कड़ी में पटौदी को जिला बनाने पर उदारता का परिचय देते हुए इसकी घोषणा करें। प्रतिनिधि मंडल के द्वारा बताया गया कि इस संदर्भ में सरकार के द्वारा गठित जिला निर्माण कमेटी के अध्यक्ष मंत्री कृष्ण लाल पवार के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि 4 फरवरी को होने वाली कमेटी की बैठक में टेबल पर पटौदी को जिला बनाने का प्रस्ताव रखकर आवश्यक चर्चा की जाएगी।