3500 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे सुरक्षा में तैनात कानून व्यवस्था व सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए 11 नियमित पुलिस नाकों व 41 अतिरिक्त विशेष नाकों सहित कुल 52 नाके लगाकर नियमित रूप से की जा रही है चैकिंग। गुरुग्राम: 25 जनवरी 2025 -26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में बड़ी ही धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ यह राष्ट्रीय पर्व मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 26.01.2025 को यह राष्ट्रीय पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार किसी अप्रिय घटना से निपटने सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा शांति व व्यवस्थित यातायात संचालन के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस वर्ष गुरुग्राम में 05 स्थानों पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 1. ताऊ देवीलाल स्टेडियम सैक्टर-38, गुरुग्राम 2. शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्टेडियम नखडौला, मानेसर 3. नई अनाज मंडी हेली मंडी, पटौदी 4. राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुशांत लोक सैक्टर-43, गुरुग्राम व 5. ताऊ देवीलाल स्टेडियम, सोहना में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। गणतन्त्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों के आयोजित स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा ड्रोन के द्वारा वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था व सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 11 स्थाई नाके तथा 41 अतिरिक्त विशेष नाके लगाए गए है। इन 11 स्थाई नाकों पर 55 पुलिस कर्मचारी तथा 41 अतिरिक्त विशेष नाकों पर कुल 277 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनके अतिरिक्त यातायात पुलिस के द्वारा भी कुल 41 नाके लगाए गए हैं। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन के दौरान थाना, पुलिस चौकी, अपराध शाखा, इंटेलिजेंस ब्रांच के पुलिस कर्मचारी भी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। गुरुग्राम जिले में विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में गुरुग्राम पुलिस की कुल 04 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी जिसमें 120 पुलिस कर्मचारी शामिल होंगे। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस की राईडर्स, पी.सी.आर. व इंटेलिजेंस टीमें सुरक्षा में तैनात रहेंगी। गुरुग्राम पुलिस की थाना की टीमें, अपराध शाखा की टीमें अपने-अपने क्षेत्रो में गश्त करेंगी तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कायम रखेगी। गणतंत्र दिवस पर होने वाले आयोजन स्थलों पर व उनके आसपास गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष पुलिस सुरक्षा प्रबंध किए गए है। समारोह स्थलों में अंदर जाने के लिए थ्री लेयर चेंकिंग सुरक्षा सहित गुरुग्राम पुलिस सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात रहेगी। इसके अतिरिक्त यातायात को सुगम बनाने के लिए गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस भी तैनात रहेगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात के सुगम संचालन व सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए रुट डायवर्सन भी किए जा सकते है। इस दौरान आयोजन स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी। अवैध रूप से उड़ने वाले बलूंस, ड्रोन्स पर निगरानी रखने के लिए के लिए एंट्री ड्रोन टीम तैनात की गई है जो इस तरह से अवैध रूप से उड़ने वाले ड्रोन्स पर लगातार निगरानी रखेगी तथा उन पर कार्यवाही करेगी। गणतंत्र दिवस पर सोहना में होने वाले कार्यक्रम के समारोह स्थल की सुरक्षा की दृष्टि से आज ड्रोन द्वारा निगरानी करने के उद्देश्य से वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई। गुरुग्राम पुलिस की आमजन से अपील है कि अपने आसपास कोई लावारिस/संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुंरत उसकी सूचना 112, पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस थाने या चौकी को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। भारतवर्ष के इस राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्वक मनाए तथा किसी भी प्रकार कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास ना करें। Post navigation निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों की टीम के साथ किया गांव मोहम्मदपुर झाड़सा का दौरा संविधान में आम आदमी के अधिकार: एक विस्तृत दृष्टिकोण