निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों की टीम के साथ किया गांव मोहम्मदपुर झाड़सा का दौरा

– गांव में सीवर ओवरफ्लो तथा सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश

गुरुग्राम, 25 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार को गांव मोहम्मदपुर झाड़सा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव की सफाई व्यवस्था और सीवर ओवरफ्लो की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने पाया कि मेनहोल का ढक्कन खुला हुआ था, जिस पर उन्होंने तुरंत जवाब तलब करते हुए जेई से स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। ग्राम वासियों से बातचीत करते हुए निगमायुक्त ने कहा कि सीवर सफाई के ठेकेदार के बिल की अदायगी के लिए ग्रामीणों से संतुष्टि पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि गांव में डेडीकेटेड सफाईकर्मी लगाए जाएंगे और उनकी सूची ग्राम वासियों को दी जाएगी। इन सफाई कर्मचारियों के लिए गांव की चौपाल में ही उपस्थिति स्थल निर्धारित किया जाएगा।

गांव के विकास को लेकर निगमायुक्त ने यह भी घोषणा की कि जल निकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए नई ड्रेनेज प्रणाली बनाई जाएगी। साथ ही बूस्टिंग स्टेशन से नहरी पानी की आपूर्ति भी शुरू कराई जाएगी। दौरे के दौरान निवर्तमान निगम पार्षद सुनील कुमार और ग्रामीणों ने निगमायुक्त का स्वागत किया और उनके दौरे के लिए आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने निगमायुक्त को पगड़ी भी पहनाई। निगमायुक्त ने कहा कि गांव में सीवर सफाई करवाई जाएगी और ट्रक यूनियन से लेकर सीही रोड के निर्माण के लिए जल्द काम शुरू करवाया जाएगा। निगमायुक्त ने संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार को गांव का नियमित दौरा करने का निर्देश भी दिया, ताकि गांव की समस्याओं का निरंतर समाधान किया जा सके।

इस मौके पर संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, सहायक अभियंता प्रेम सिंह, निवर्तमान निगम पार्षद सुनील कुमार, पूर्व सरपंच अतर सिंह, पूर्व सरपंच नत्थू सिंह, सूबेदार रामफूल, प्रधान सतपाल, दयाराम, धीरज प्रधान, बीरपाल नंबरदार, राजपाल फौजी, सोविंदर और पवन कुमार सहित गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *