आरती राव अटेली व राव नरबीर सिंह बादशाहपुर से विधायक है, पर मूलरूप से दोनो की जड़े रेवाडी जिले के रामपुरा व बूढ़पुर गांव से जुडी हुई है और अहीरवाल की राजनीति में दोनो की पहचान यहीं से होती है :  विद्रोही

22 जनवरी 2025 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने विगत तीन माह के शासन में किये गए विकास पर लम्बी-चौडी बाते करने वाली भाजपा सरकार के रेवाडी जिले के ही रामपुरा निवासी स्वास्थ्य मंत्री आरती राव व बूढ़पुर निवासी उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह से पूछा कि शेष हरियाणा व सभी विभागों के विकास को दरकिनार करके दोनो मंत्री अपने-अपने विभागों के संदर्भ में तीन माह में रेवाडी जिले में हुए परिवर्तन, विकास कार्यो का ही ब्यौरा जारी करे। विद्रोही ने कहा कि बेशक आरती राव अटेली व राव नरबीर सिंह बादशाहपुर से विधायक है, पर मूलरूप से दोनो की जड़े रेवाडी जिले के रामपुरा व बूढ़पुर गांव से जुडी हुई है और अहीरवाल की राजनीति में दोनो की पहचान यहीं से होती है।

आरती राव को तो जो कुछ राजनीति में मिला है, वह राव बीरेन्द्र सिंह की पोती व राव नरबीर सिंह को राव मोहर सिंह के पोते होने के नाते मिला है। यह तथ्य उन्हे भी मालूम है और पूरे अहीरवाल को को भी मालूम है। ऐसी स्थिति में आरती राव बताये उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में तथा राव नरबीर सिंह ने उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री के रूप में रेवाडी के लिए क्या किया?  विद्रोही ने कहा कि रामपुरा रेवाडी में आरती राव का निवास है और धारूहेडा चुंगी रेवाडी में ही राव नरबीर सिंह का मकान है। रेवाडी दस सालों से पीने के पानी का प्यासा है। दोनो मंत्री बताये विगत तीन माह में रेवाडी व नागरिकों की मूलभूत जरूरत पानी के लिए उन्होंने क्या किया?

आरती राव बताये कि रेवाडी के राजकीय सामान्य अस्पताल व इससे जुड़े जिले की विभिन्न सीएचसी, पीएचसी के डाक्टरों, नर्सिग, स्पोर्टिग स्टाफ, दवाओं, स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं की कमी को दूर करने व स्वास्थ्य आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए क्या किया? रेवाडी में 200 बैड के स्वीकृत अस्पताल के निर्माण पर क्या कदम उठाये? वहीं विद्रोही ने उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह से जानना चाहा कि बावल, धारूहेडा औद्योगिक क्षेत्र व पीतल नगरी रेवाडी के उद्योगों के विकास व पर्यावरण को ठीक करने व प्रदूषण को कम करने के लिए क्या कदम उठाये?

रेवाडी जिले में यदि इन दो मंत्रीयों ने अपने-अपने महकमों के माध्यम से विगत तीन माह में जो भी परिवर्तन किया, नये काम किये, नई योजनाएं बनाई, उनका ब्यौरो दे ताकि जनता को पता चल सके कि उनके जिले को हरियाणा सरकार में मंत्री होने का जनता को विगत तीन माह में क्या लाभ मिला? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!