बार एसोसिएशन पटौदी के अध्यक्ष के द्वारा सीएम  सैनी के नाम मांग पत्र

नया जिला का नाम ग्रेटर गुरुग्राम या फिर न्यू गुरुग्राम ही रखा जाए

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । हरियाणा प्रदेश में भाजपा की हैट्रिक वाली सरकार के द्वारा नया जिला बनाने के लिए पूरी तैयारी गंभीरता के साथ चल रही है। नया जिला बनाए जाने के लिए भाजपा सरकार के द्वारा अलग से जिला निर्माण कमेटी का भी गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष हरियाणा सरकार के ही विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार को बनाया गया है। इस कमेटी में कुल मिलाकर चार सदस्य बताए गए हैं। इस कमेटी के द्वारा ही हरियाणा प्रदेश में नए जिले बनाए जाने के लिए अंतिम फैसला करते हुए सरकार को अवगत कराना है । अभी तक जिन प्रस्तावित जिलों को बनाने सहित उनके प्रस्ताव कमेटी के पास पहुंचने की जानकारी सामने आ रही है । उनमें गोहाना, हासी , असंध, सफीदों और डबवाली के नाम ही नया जिला बनाए जाने के लिए प्रस्तावित बताई जा रहे हैं।

जब  हरियाणा में नया जिला बनाने की चर्चा हुई तो जिला गुरुग्राम में मानेसर का नाम सामने चर्चा में आने के साथ ही पटौदी को जिला बनाने का मामला गर्म होता हुआ चला आ रहा है। इसी कड़ी में कई दौर की बैठक और महा पंचायत भी हो चुकी है। पटौदी के पूर्व विधायक सत्य प्रकाश का दावा है कि पटौदी को जिला बनाए जाने की सभी औपचारिकताएं उनके कार्यकाल में पुरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई थी । चुनाव के बाद पटौदी की विधायक बनी विमला चौधरी के द्वारा भी हरियाणा के मुख्यमंत्री और अब जिला निर्माण कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल पवार वह सदस्य महिपाल ढाँडा  को भी मांग पत्र सोपा जा चुका है। इसके विपरीत लोगों के द्वारा विभिन्न माध्यम से पटौदी को जिला बनाने की मांग को मुखर करते हुए नया जिला का नामकरण ग्रेटर गुरुग्राम या फिर न्यू गुरुग्राम पर ही किया जाने की मांग लगातार की जाती आ रही है।

इसी कड़ी में अब बार एसोसिएशन पटौदी की तरफ से भी पटौदी को जिला बनाने का हरियाणा के सीएम  नायब सैनी के नाम मांग पत्र समर्थन पत्र के रूप में सर्व समाज कमेटी को सौंप दिया गया है। पटौदी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विशाल सिंह चौहान की तरफ से कहा गया है कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र नया जिला के लिए सभी आवश्यक मापदंड की कसौटी पर खरा उतर रहा है। यहां पर सबडिवीजन कोर्ट पटौदी, सामान्य नागरिक अस्पताल, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अनाज मंडी, पावर हाउस, पटौदी के चारों तरफ नेशनल हाईवे और राज्य राजमार्ग, विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक, पावर हाउस, एसटीपी प्लांट, उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज, बस अड्डा, हुदा सेक्टर, आवासीय क्षेत्र, खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना और पुलिस चौकी,  जिला पूर्ति एवं अभियांत्रिकी विभाग का कार्यालय, बोहरा कला में पावर हाउस, बोहरा कला थाना मानेसर थाना, डीसीपी और एसीपी कार्यालय, मानेसर सबडिवीजन, मानेसर नगर निगम, मानेसर तहसील, पाटोदी तहसील इत्यादि उपलब्ध है । पटौदी बार एसोसिएशन की तरफ से अनुरोध किया गया है कि हरियाणा प्रदेश में नया जिला घोषित किया जाने में पटौदी को प्राथमिकता देते हुए न्यू गुरुग्राम या फिर ग्रेटर गुरुग्राम के नाम से घोषणा करते हुए जन भावना की मांग को पूरा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!