ज्योति गिरी का मंगलवार को सोशल मीडिया पर 1.2 सेकंड का वीडियो वायरल उनके द्वारा कहा गया बोहड़ाकला की प्रॉपर्टी पर कब्जे के हो रहे प्रयास संबंधित मामले में हरियाणा के डीजीपी गुरुग्राम के क को लिखा गया पत्र फतेह सिंह उजाला बोहड़ाकला/ पटौदी । जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी महाराज के द्वारा कहा गया है कि कुछ समय के बाद वह बोहड़ाकला में लोट कर अवश्य आएंगे । इस प्रकार का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । यह वीडियो महाकाल के अन्नयन समर्पित भक्ति गौ भक्त और जीव कल्याण शिक्षा और समाज सेवा समर्पित रहे स्वामी ज्योति गिरी के शिष्यों के बीच में वायरल होता जा रहा है । इस वीडियो में महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति के द्वारा बताया गया है कि 21 जनवरी 2025 को यह वीडियो उनके द्वारा अपलोड किया गया है। गौर तलब है कि 13 अगस्त 2019 को एक अप्रत्याशित घटित घटना को लेकर बेहद विचलित होते हुए महामंडलेश्वर ज्योति गिरी अपनी कर्मस्थली महाकाल हनुमान मंदिर बोहड़ाकला से बिना किसी को कुछ बताएं अज्ञातवास के लिए प्रस्थान कर रवाना हो गए । जानकारी के अनुसार पंजाब के खन्ना में रहते हुए 8 वर्ष तक कठोर साधना के उपरांत स्वामी ज्योति गिरी का पटौदी क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला में लगभग 25 वर्ष पूर्व हनुमान मंदिर में आगमन हुआ । प्रबुद्ध ग्रामीणों की सहमति के उपरांत उनके द्वारा धर्म-कर्म के कार्य और जीव सेवा आरंभ कर दी गई । यहां रहते हुए उनके यहां पर रहते हुए उनके द्वारा जितने भी जन कल्याण के कार्य किए गए, वह आज भी अनुकरणीय कार्य गिने जाते हैं । मुख्य रूप से मजबूर लाचार बेबस गंभीर रोगियों का उपचार करना और घायल दुर्घटनाग्रस्त बेबस लाचार अपंग अंधे गोधन की सेवा के लिए गौशालाओं का निर्माण करवाना हनुमान मंदिर महाकाल मंदिर परिसर में ही उनके द्वारा विभिन्न रोगों के उपचार के लिए तमाम आधुनिक सुविधाओं और उपकरणों से लैस अस्पताल का निर्माण भी करवाया गया। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ज्योति गिरी महाराज के द्वारा बुचावास में महंत लक्ष्मण गिरि के नाम से अपंग व्यवस्था गोधन की सेवा के लिए गौशाला का निर्माण करवाया गया। इससे पहले देश की पहली ऐसी गौशाला पटौदी क्षेत्र के ही गांव हेड़ाहेड़ी में आरंभ की गई, जहां पर दुर्घटनाग्रस्त तेजाब से जले हुए अपंग लाचारी बुजुर्ग अंधे गोधन की सेवा का बीजारोपण कर जीव कल्याण की सेवा आरंभ की गई । उनके द्वारा जीव कल्याण और मानव कल्याण सहित मानव सेवा और शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए ही श्री महाकालेश्वर कल्याण ट्रस्ट की भी स्थापना की गई। वर्ष 2019 में एक बेहद विचलित कर देने वाली सोशल मीडिया पर वायरल की गई घटना से आहत होकर महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी अज्ञातवास के लिए प्रस्थान कर गए । यह घटना 13 अगस्त 2019 की है । यहां से अज्ञातवास को प्रस्थान किया जाने के बाद 21 जनवरी 2025 तक उनके विषय में किसी को कोई जानकारी कहीं से भी उपलब्ध नहीं हो सकी। हालांकि उनके और महाकाल के अनेकों अनेक समर्पित श्रद्धालुओं और भक्तों के द्वारा तलाश के हर संभव प्रयास नाकाम रहे । उनके द्वारा उज्जैन में बोहड़ाकला हरियाणा के नाम विशाल धर्मशाला, हरिद्वार में भी एक शानदार भाव महाकाल सेवा सदन के नाम से ही धर्मशाला का भी निर्माण करवाया गया । इसी कड़ी में और भी इसी प्रकार के संस्थान शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता। जनवरी माह में जब 144 वर्ष के उपरांत महाकुंभ का पर्व भारत के प्रयागराज में अनगिनत श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा और आस्था सहित पुण्य का केंद्र बना हुआ है। इसी पुण्य काल के दौरान 21 जनवरी 2025 मंगलवार को जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी के द्वारा स्वयं को सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया गया। लेकिन जगह और स्थान की कोई जानकारी नहीं दी गई । करीब 1 मिनट के सोशल मीडिया पर वीडियो में उन्होंने संदेश देते हुए साफ-साफ कहा है कि कुछ लोग यह सोच रहे हैं कि मैं मर चुका हूं ? लेकिन मैं निकट भविष्य में जल्द ही बोहड़ाकला लौटकर पहुंचूंगा। बोहड़ाकला अन्य स्थानों पर जो भी संस्थान की प्रॉपर्टी अथवा संपत्ति पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं । वायरल वीडियो में स्वामी ज्योति गिरी के द्वारा कहा गया है कि इस विषय में उनके द्वारा हरियाणा के डीजीपी और गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर सहित अन्य संबंधित विभागों को अवगत करवा दिया गया है । उन्होंने कहा है कि संपत्ति प्रॉपर्टी इत्यादि को लेकर किसी भी प्रकार का गैर कानूनी कदम नहीं उठाया जाए। मैं बहुत जल्द ही बोहड़ाकला में लौटकर आऊंगा। महामंडलेश्वर ज्योति गिरी का वीडियो और उनका संदेश वायरल होने के बाद उनके अनगिनत चाहने वाले लोगों में जिज्ञासा प्रबल होती जा रही है, कि महामंडलेश्वर ज्योति गिरी यथासंभव जल्द से जल्द लौट कर आ जाएं । वहीं भक्तों और श्रद्धालुओं के बीच आशंका भी जाहिर की जा रही है कि यह वीडियो कही किसी के द्वारा दुर्भावना को लेकर तो जारी नहीं किया गया है ? बहरहाल जो भी हो सत्य, सत्य ही होता है और फिलहाल यह सत्य भविष्य के गर्भ में है। Post navigation जिला बनाने की ज़िद …… बार एसोसिएशन पटौदी ने भी किया गया नया जिला का समर्थन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे नागरिक- स्वास्थ्य मंत्री आरती राव