पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव के लिए तिथि घोषणा का इंतजार चेयरमैन का पद अनुसूचित वर्ग के लिए ही किया गया है आरक्षित जिला परिषद से लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले परिवारों की भी तैयारी सबसे बड़ा सवाल, कांग्रेस और भाजपा सिंबल पर लड़ेगी परिषद चुनाव फतह सिंह उजाला पटौदी । गठित पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के चुनाव की तिथि की घोषणा को लेकर चुनाव के दावेदारों में जिज्ञासा बनी हुई है । पुराना नगर पालिका पटौदी, पुराना नगर पालिका हेली मंडी और आसपास के विभिन्न नौ गांव को मिलाकर बनाए गए पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में टोटल 22 वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव होने हैं । लेकिन परिषद अध्यक्ष के लिए इलेक्शन डायरेक्ट करवाया जाएगा। पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के चेयरमैन के लिए मतदाताओं को अपने-अपने वार्ड के सदस्य के चुनाव के साथ ही अध्यक्ष के चुनाव के लिए भी मतदान करना होगा। अभी तक के मिल रहे संकेतों के मुताबिक पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद चुनाव के लिए बड़े और पुराने राजनीतिक परिवार या परिवार के सदस्य मुख्यतः चेयरमैन पद पर ही चुनाव लड़ने के लिए अपने-अपनी दावेदारी लेकर रणनीति बनाने में लगे हुए हैं । दूसरी तरफ इस प्रकार की चर्चाएं भी सुनने के लिए मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी चेयरमैन का चुनाव के लिए विजयी होने के प्रबल दावेदार और सक्रिय कार्यकर्ताओं को टिकट देकर चुनाव लड़वाने की योजना बनाए हुए हैं । पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के पहले चुनाव और पहले चेयरमैन बनने का लक्ष्य लेकर चुनावी रणनीति बनाने वाले नेताओं का यह भी कहना है कि चुनाव में पार्टी की टिकट नहीं लेकर स्वतंत्र रूप से ही चुनाव लड़ा जाएगा। इन हालात में इस बात पर भी चिंतन और मंथन करना जरूरी हो जाता है, कि पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़वाने वाले उम्मीदवार के सामने संबंधित पार्टी के ही आजाद उम्मीदवार चुनावी चुनौती बन सकते हैं। पटौदी क्षेत्र के ही पूर्व विधायक के परिवारों के सदस्य जिला परिषद अध्यक्ष के परिवार के सदस्य भी और पंचायत समिति पाटोदी के अध्यक्ष रह चुके लोग भी पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के चेयरमैन के चुनाव के लिए पूरी तरह से गंभीर है। उनके द्वारा लोगों के बीच पहुंचकर समर्थन जताने का सिलसिला भी बना हुआ है । इसी कड़ी में पुराना हेली मंडी नगर पालिका और पुराना पटौदी नगर पालिका के पार्षद रह चुके व्यक्ति भी स्थानीय सरकार के शीर्ष पद पर पदसीर होने की हसरत लेकर लोगों के मन को टटोलना का काम कर रहे हैं । पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में कल 22 वार्ड बनाए गए हैं और यहां पर मतदाताओं की संख्या लगभग 40000 बताई जा रही है । बहरहाल मुख्य कुर्सी पर बैठने का लक्ष्य लेकर चल रहे चेयरमैन बनने के दावेदार वार्ड सदस्यों में ऐसे चेहरों को तलाशते हुए उनकी मदद करने सहित अपने लिए मदद लेने को केंद्र में रखकर विभिन्न वार्डों में चुनाव के दावेदार उम्मीदवारों का भी मन टटोलने का काम कर रहे हैं। जब से यह सार्वजनिक हुआ है कि पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद का चेयरमैन पद अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित हुआ । उसके बाद से चेयरमैन बनने के दावेदार जो बीते 1 वर्ष से विभिन्न माध्यम से प्रचार कर रहे थे, अब वह भी लौटकर वार्ड सदस्य के चुनाव लड़ने की तैयारी में गंभीरता से सक्रिय होते जा रहे हैं । अब यह भविष्य के गर्भ में है और लोगों में तथा चुनाव लड़ने के दावेदार उम्मीदवार जो की अलग-अलग पार्टियों सहित नेताओं के वफादार समर्थक हैं , क्या वह पार्टी की टिकट प्राप्त करने में सफल रहेंगे ? पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला होने के उपरांत सबसे पहली प्राथमिकता पार्टी की टिकट प्राप्त करना और इसके लिए नेताओं का समर्थन और संरक्षण प्राप्त करना भी बेहद जरूरी होगा । यह आने वाला समय ही बताएगा, पॉलिटिकल पार्टियों के द्वारा पटौदी जाटोली मंडई नगर परिषद के चुनाव में चेयरमैन के अतिरिक्त वार्ड सदस्य को पार्टी सिंबल पर ही चुनाव लड़वाया जाएगा ? या फिर केवल मात्र अध्यक्ष पद के योग्य उम्मीदवार को ही पार्टी सिंबल पर चुनावी मैदान में उतरा जाएगा। Post navigation जिला बनाने की जिद ….. अब मानेसर को जिला बनाने के लिए मुद्दा हुआ गरम !