गुरुग्राम 18 जनवरी। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों की टीम के साथ आरडी सिटी का दौरा कर क्षेत्र में मौजूद समस्याओं का जायजा लिया। दौरे के दौरान उन्होंने सीवर समस्या के स्थायी समाधान, सड़कों के दुरुस्तीकरण और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

निगमायुक्त ने क्षेत्र के निवासियों की समस्याएं सुनने के लिए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रवीण यादव, महासचिव चेताली मंडोतरा और अन्य नागरिकों के साथ बैठक की। बैठक में जन शिकायतों पर विस्तृत चर्चा की गई और उन्हें प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया गया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रवीण यादव ने सीवर ओवरफ्लो और सड़कों की खराब स्थिति की समस्याओं को निगमायुक्त के समक्ष रखा। महासचिव चेताली मंडोतरा ने सफाई व्यवस्था को नियमित और प्रभावी बनाने की मांग की।

निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में सीवर लाइन की सफाई और मरम्मत का काम शीघ्र शुरू किया जाए। साथ ही, सड़कों के दुरुस्तीकरण और सफाई कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

निगमायुक्त की पहल पर स्थानीय निवासियों ने संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा।  अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाकर समस्याओं की समीक्षा की और त्वरित कार्रवाई का वादा किया। आरडी सिटी के निवासियों ने निगमायुक्त और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की और इस तरह के दौरों को नियमित रखने की अपील की।

इस मौके पर जीएमडीए के चीफ इंजीनियर राजेश बंसल, एसीयूटी अंकिता व अनिरुद्ध, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल व सहायक अभियंता वसीम अकरम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!