गुरुग्राम: इलेक्ट्रोपैथी प्रैक्टिशनर काउंसिल हरियाणा के चेयरमैन डॉ धर्मेंद्र मानेसर की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी पंडित अमरचंद भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में 25 और 26 जनवरी 2025 को (गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, सेक्टर 14) के प्रांगण में होने वाले इलेक्ट्रोपैथी एजुकेशन प्रोग्राम की जानकारी दी और बताया, हरियाणा के सभी जिलों से इलेक्ट्रोपैथी में शिक्षित डॉक्टर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

एन ई एच एम ऑफ़ इंडिया के डिप्टी प्रमुख सचिव डॉ आकाश अवस्थी और इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद, राजस्थान के अध्यक्ष डॉ हेमंत सेठिया दो दिवसीय एजुकेशन प्रोग्राम में पूर्णता पेड़ पौधों पर आधारित चिकित्सा पद्धति (इलैक्टोपैथी) पर प्रकाश डालेगे और पेट से संबंधित रोगों और उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम में पूरे हरियाणा से आए हुए इलेक्ट्रोपैथिक चिकित्सक भी अपना अनुभव साझा करेंगे।

बैठक का आयोजन अमर कॉलोनी स्थित आयुष्मान मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रोपैथी एंड हॉस्पिटल के प्रांगण में हुआ| इलेक्टोपैथी प्रैक्टिशनर काउंसिल के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को लेकर बैठक में सभी सदस्यों को अपनी-अपनी जिम्मेवारियां सौंपी गई। बैठक में मुख्य रूप से काउंसिल के अध्यक्ष डॉ ललित गोला, उपाध्यक्ष डॉ रमेश वर्मा मानेसर, कानूनी सलाहकार एडवोकेट रोहित मदान, डॉ मंजू गोला, डॉ आर के पुंडीर, डॉ राकेश, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!