गुडग़ांव, 18 जनवरी (अशोक): गुडगांव की शीतला माता के प्रति देश के असंख्य लोगों की धार्मिक आस्था है। दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करने की माता से प्रार्थना भी करते हैं। नवदंपत्ति भी अपने परिजनों के साथ माता का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं, ताकि उनकी घर-गृहस्थी व दांपत्य जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर रहे। वर्ष में 2 बार शीतला माता मंदिर परिसर में नवरात्रों के अवसर पर मेलों का आयोजन भी होता है। नववर्ष, लोहड़ी व मकर सक्रांति पर्व पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दर्शनों के लिए उमड़ती दिखाई दी। शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण श्रद्धालु शनिवार सेे ही माता के दर्शन करने के लिए मंदिर आते रहे हैं। मंदिर में ये श्रद्धालु जहां माता के दर्शन करते हैं, वहीं धार्मिक अनुष्ठान भी मंदिर के पंडितों से कराते रहे हैं। शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए कतारों में लगेे दिखाई दिए। शीतला माता श्राईन बोर्ड के अधिकारी यज्ञदत्त शर्मा का कहना है कि प्रतिदिन ही माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालु मंदिर आते रहते हैं, लेकिन शनिवार व रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या मेें जबरदस्त वृद्धि हो जाती है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी व्यवस्था परिसर में की गई हैं। शुद्ध पेयजल व स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हुई हैं। सुरक्षात्मक कदम भी उठाए हुए हैं। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाती है। गौरतलब है कि शीतला माता का दर्शन करने के लिए हरियाणा से ही नहीं, अपितु राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता के दर्शन के लिए आते रहते हैं। Post navigation जनता की मांग के अनुसार विकास कार्य को गति दी जाएगी – राव नरबीर सोहना में डीजे पर नाचते हुए बारात पर पथराव, पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हुए फेरे ……….