*प्रदेश की बागडोर संभालते ही किडनी रोगियों को मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं प्रदान करवाने का किया काम-मुख्यमंत्री* चंडीगढ़, 18 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र व हरियाणा की सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है। इसी का साक्ष्य है कि हरियाणा ने किसानों की शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की है और 12 लाख किसानों के खाते में 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये डाले हैं। इसके अतिरिक्त, फसल खरीद के बाद देरी से पेमेंट होने पर 78 करोड़ रुपये ब्याज के तौर पर किसानों को दिए हैं। वहीं राज्य पंजाब में पहले कांग्रेस सरकार व अब मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है और किसानों की फसलों को एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा है। जिस वजह से किसान आंदोलनरत हैं। मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार को सलाह दी कि वे विधानसभा में बिल लाकर किसानों की शत प्रतिशत फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम करे। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा सरकार आने पर किसानों की शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह बात आज पंजाब के रोपड़ में आयोजित सैनी महासम्मेलन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। इस अवसर पर राष्ट्रीय अल्प संख्यक कमीशन के चेयरमैन श्री इकबाल सिंह लालपुरा व कार्यक्रम के आयोजक रोपड़ के भाजपा के जिला प्रधान श्री अजय वीर सिंह लालपुरा सहित सैनी समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले साल हरियाणा में खरीफ सीजन में बारिश देर से हुई थी। जिसके कारण किसानों को फसल की बुवाई के लिए सिंचाई व दूसरे इंतजाम करने पड़े। हरियाणा सरकार ने किसानों की पीड़ा को समझा और 2 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से बोनस के तौर पर उनके खाते में डाले। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गरीब व मजदूरों की भलाई के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। इसी कड़ी में उन्होंने दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कालेजों और पीजीआई में किडनी के रोग से पीड़ित रोगियों को मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं प्रदान करवाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 70 वर्ष से ज्यादा आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों को इस योजना का लाभ दिया और इस मद पर अब तक 2500 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछड़ा वर्ग की लंबे समय से मांग थी कि उनकी क्रीमिलेयर की आय सीमा को बढ़ाया जाए। हरियाणा सरकार ने इस आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया है। इसका पिछड़ा वर्ग को लाभ मिला है। *नारी सशक्तिकरण को दिया है बढ़ावा* हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए नारी शक्ति वंदन बिल पास करवा दिया है। इसके तहत अगले लोकसभा व राज्य विधानसभाओं के चुनावों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। *बीबी शरणदीप कौर का बलिदान न केवल धर्म, बल्कि पूरी मानवता के लिए* मुख्यमंत्री ने कहा कि बीबी शरणदीप कौर दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की सच्ची सिपाही थीं। गुरु जी द्वारा चलाए गए धर्म युद्ध में बीबी शरणदीप ने मुगल आक्रांताओं के खिलाफ लड़ते हुए शहादत दी थी। उनका बलिदान न केवल धर्म के लिए था, बल्कि पूरी मानवता के लिए था। उनकी वीरता और उनके सिद्धांत हमें यह सिखाते हैं कि धर्म के प्रति निष्ठा, सत्य और न्याय की रक्षा के लिए किसी भी बलिदान को तैयार रहना चाहिए। *सावित्रीबाई फुले ने बताया शिक्षा सबसे बड़ा हथियार* मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले समाज की गौरव हैं। वे न सिर्फ भारत की पहली महिला शिक्षिका थीं, बल्कि एक महान समाज सेविका और महिलाओं के अधिकारों की प्रणेता थीं। सावित्रीबाई फुले ने 1833 में समाज की कुरीतियों व बंदिशों को तोड़ते हुए बेटियों के लिए स्कूल खोले थें। इसका न सिर्फ सैनी समाज बल्कि हर समाज की बेटियों को लाभ मिला है। माता सावित्री बाई फुले ने अपने पति महात्मा ज्योतिबा फूले के साथ मिलकर कुरीतियों को दूर करने, महिला सशक्तिकरण और बेटियों की शिक्षा के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया। *सैनी समाज एकजुट होकर आगे बढ़ेगा तो तरक्की के हर मुकाम को पा लेगा* मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का सैनी समाज एकजुट होकर आगे बढ़ेगा तो तरक्की के हर मुकाम को पा लेगा। हमें अपने बेटे व बेटियों को शिक्षित करना जरूरी है। इसी से आगे बढ़ेंगे व विकास के रास्ते तय कर पाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आंखों के इलाज के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मोबाइल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना Post navigation योग के मजबूत संकल्प से दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनेगा भारत : ढांडा