गुरुग्राम: 18 जनवरी 2025 – दिनाँक 13.01.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सैक्टर-9A, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दिनाँक 12.01.2025 को सांय समय करीब 07:30 बजे देवीलाल वोर्ड नजदीक चर्च, गुरुग्राम से इसके बेटे का अपहरण करने के सम्बन्ध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-9A, गुरुग्राम में अपहरण से सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में अपहरण किए गए किशोर का शव दिनांक 15.01.2025 को नजदीक गांव बसई, गुरुग्राम से बरामद किया गया। जिस पर अभियोग में हत्या से संबंधित धाराएं ईजाद/जोड़ी गई। अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने उपरोक्त अभियोग में संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 17.01.2025 को 04 और आरोपियों को गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मन्नू उर्फ अटैक निवासी गांव ततीना जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश), प्रियांशु निवासी गांव बसई, गुरुग्राम, शम्मी निवासी विकास नगर, गुरुग्राम व नितेश उर्फ रिस्की निवासी गांव रनीरा जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी प्रियांशु पर डकैती, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं सहित 04 अभियोग गुरुग्राम में, आरोपी मनु पर शस्त्र अधिनियम डकैती के तहत 02 अभियोग गुरुग्राम में अंकित हैं। आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह 2025 के तहत यमराज की सहायता और यातायात नियमों की रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक सेक्टर 15 पार्ट-2 सामुदायिक केंद्र में संयुक्त आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक, नागरिक मुद्दों पर हुआ मंथन