एफआईआर वायरल होने के दूसरे दिन ही जिस महिला का नाम पीडि़त महिला ने गवाह के रूप में लिया था, बुधवार को उस कथित गवाह महिला ने पंचकुला में प्रैसवार्ता करके खुद को इस मामले से अनजान बताया : विद्रोही

यह महिला सोनीपत से पंचकुला में पहुंचकर किसके सहयोग से प्रैसवार्ता करके मोहनलाल बडोली को अप्रत्यक्ष रूप से क्लीन चिट दे रही थी? विद्रोही

16 जनवरी 2025 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता बल पर अपने प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडोली पर कसोली हिमाचल में दर्ज रेप आरोप में एफआईआर से बचाने की तिकडमे शुरू कर दी है। विद्रोही ने कहा कि एफआईआर वायरल होने के दूसरे दिन ही जिस महिला का नाम पीडि़त महिला ने गवाह के रूप में लिया था, बुधवार को उस कथित गवाह महिला ने पंचकुला में प्रैसवार्ता करके खुद को इस मामले से अनजान बताया। उक्त गवाह महिला का यह भी कहना है कि वह सामान्य महिला है, उसका राजनीति से कोई लेना-देना नही है।

विद्रोही ने सवाल किया कि फिर यह महिला सोनीपत से पंचकुला में पहुंचकर किसके सहयोग से प्रैसवार्ता करके मोहनलाल बडोली को अप्रत्यक्ष रूप से क्लीन चिट दे रही थी? मीडिया को बताना चाहिए कि उन्हे प्रैसवार्ता का निमंत्रण किससे मिला और किसने दिया? इस प्रैसवार्ता के पीछे हरियाणा सरकार के अधिकारी या भाजपा नेता अथवा कार्यकर्ता का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष हाथ है या नही? विद्रोही ने कहा कि पारदर्शिता, शुचिता व मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मीडिया को प्रैसवार्ता वास्तव में किसने आयोजित की या करवाई गई, इस तथ्य को भी सार्वजनिक करना चाहिए।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!