गणतंत्र दिवस के आगमन पर सुरक्षा, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने व प्रशासन द्वारा आदेशों पालना कराने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जा रही है नियमानुसार कार्यवाही। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमों की पालना कराने के लिए की जा रही चैकिंग के दौरान नियमों की अवहेलना करने वाले 06 पीजी/होटल्स/रेस्टोरेंट/गेस्ट हाऊस के विरुद्ध की गई नियमानुसार कार्यवाही। गुरुग्राम: 13 जनवरी 2025 – गणतंत्र दिवस के आगमन को मध्यनजर रखते हुए श्री विकास अरोड़ा IPS पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा सभी साईबर कैफे, पी.जी., होटल, ऑफिस, गेस्ट हाऊस, रेस्टोरेंट्स में आने-जाने वाले लोगों की सभी पुख्ता जानकारी रखने उसकी पहचान-पत्र (ID) की प्रतिलिपि रखने इत्यादि के आदेश दिए गए है। इसके अतिरिक्त नौकरों, किराएदारों, विजिटर्स इत्यादि की वेरिफिकेशन कराने तथा उनका रिकॉर्ड सुनिश्चित रखने के भी आदेश दिए है तथा इस दौरान वेरीफिकेशन फॉर्म भी मौजूद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा पीजी गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, होटल मालिकों को हिदायत दी गई है कि अगर कोई विदेशी नागरिक उनके यहां पर ठहरता है तो सी-फॉर्म के जरिए पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दी जाए। श्री विकास अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा जारी निर्देशों तथा नियमों की अवहेलना करने वाले 06 पीजी, होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाऊस के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अभी तक की है। जिसमें 04 के विरुद्ध इनके यहां ठहरने वाले विदेशी नागरिकों के बारे में जानकारी नही देने पर फॉरेनर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमित रूप से सभी निर्देशों की पालना के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई है व सभी सुरक्षा पहलुओं को मध्यनजर रखते हुए नियमित रूप से होटल/गेस्ट हाउस/सोसायटी आदि स्थानों पर संदिग्धों की चेंकिंग की जा रही है। इस अवधि में किसी भी प्रकार के ड्रोन, एयर क्राफ्ट, ग्लाइडर्स, एयर ब्लून्स, पतंगे व माइक्रो लाईट्स इत्यादि उपकरणों पर विशेष नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति इन नियमों/निर्देशों की उलंघना करता हुआ मिला तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी को हिदायत जी जाती है कि इनके यहां पीजी या रिहायशी मकानों में भी विदेशी नागरिकों के ठहरने पर इसकी सूचना पुलिस को दे अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। गुरुग्राम पुलिस की आमजन से अपील है कि अपने किराएदार, नौकर/केयरटेकर, कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराए तथा आपके आसपास कोई लावारिस/संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुंरत उसकी सूचना 112, पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस थाने या चौकी को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। भारतवर्ष के इस राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्वक मनाए तथा किसी भी प्रकार कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास ना करें। अगर सी फॉर्म ऑनलाईन भरने में किसी प्रकार की टेक्निकल परेशानी आती है तो होटल सी-फॉर्म को मेल के माध्यम से [email protected] पर भेज सकते हैं तथा टेक्निकल परेशानी दूर होने पर उसको ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। Post navigation आजीवन गौ सेवा करना ही, गुरु के प्रति समर्पण और दक्षिणा – विट्ठल गिरी सोहना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या से फैली दहशत, आपसी रंजीश का संदेह …….