पूर्व विधायक सत्य प्रकाश में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात

पटौदी बने जिला लेकिन ग्रेटर गुरुग्राम नाम से ही दी जानी चाहिए पहचान

धारूहेड़ा, फरुखनगर, तावडू, पटौदी को मिलाकर बने नया जिला ग्रेटर गुरुग्राम

पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद चुनाव को लेकर बढ़ाई अपनी सक्रियता

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम / पटौदी। हरियाणा में नया जिला बनाने की सूची में जिला गुरुग्राम का कोई जिक्र नहीं होने को लेकर जिला की मुहिम से जुड़े लोगों में बेचैनी साफ-साफ देखी जा रही है । एक दिन पहले संडे को जाटोली के रोशन पैलेस की बैठक में भी यह साफ-साफ महसूस किया गया। जिला जैसे मांग को पूरा करवाने के लिए बड़ा आंदोलन और पॉलिटिकल सपोर्ट सहित पॉलिटिकल नेताओं किया एक्टिव होना बहुत मायने रखता है । इसी कड़ी में इस बात से अब इंकार नहीं किया जा सकता की निकाय चुनाव को देखते हुए और परिषद के शीर्ष पद पर पदासीन होने का लक्ष्य लेकर भी राजनेता भी सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं ।

पटौदी के पूर्व विधायक और एससी मोर्चा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सत्य प्रकाश पटौदी , मानेसर और गुरुग्राम नामकरण से नए जिले के मुद्दे पर पहले ही दावा कर चुके हैं । उनके द्वारा ग्रेटर गुरुग्राम नामकरण से जिला बनाए जाने की सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। यह औपचारिकताएं भी हरियाणा में भाजपा दो सरकार के कार्यकाल में पूरी कर दी गई थी । पूर्व विधायक सत्य प्रकाश के प्रस्ताव को नया जिला बनाने की कमेटी के द्वारा कितनी तवज्जो दी गई या कितना गंभीरता से लिया गया ? यह भी अपने आप में सवाल जवाब तलाश करता दिखाई दे रहा है । क्योंकि अब एक बार फिर से पूर्व विधायक सत्य प्रकाश के द्वारा हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्र में आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर का दरवाजा खटखटाया गया है । जानकार लोगों का मानना और कहना है कि पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद का लक्ष्य को केंद्र में रखकर ही एकाएक पूर्व विधायक सत्य प्रकाश द्वारा जिला के मुद्दे को लेकर सक्रियता दिखाई जा रही है।

भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पटौदी के पूर्व विधायक सत्य प्रकाश के द्वारा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को अलग-अलग दो मांग पत्र सौंप गए हैं । मांग पत्रों में कहा गया है फर्रुखनगर, धारूहेड़ा और तावडू इस क्षेत्र के एक साँझा सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक और राजनितिक सम्बन्ध है। दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा की जनसँख्या दबाव के कारण, यातायात दबाव के कारण एवं प्रदुषण के कारण धारूहेड़ा, फर्रुखनगर, तावडू और पटौदी आदि को मिलाकर ग्रेटर गुरुग्राम के नाम से पटौदी को ही नया जिला बनाया जाए। जिसका मुख्यालय पटौदी में हो । ताकि यहाँ पर अलग से औद्योगिक क्षेत्र, रिहायसी क्षेत्र एवं व्यापारिक केंद्र विकसित किया जा सके क्योंकि यहाँ पर आरआरटीएस मेट्रो, केएमपी व केएमपी के साथ ऑर्बिटल रेल, मुंबई एक्सप्रेसवे, एनएच-8, एनएच- 71, एनएच-352, होडल से पंजाब वाया कुलाना. द्वारका एक्सप्रेसवे एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डा जैसी सबसे अच्छी आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध है।

आरआरटीएस का मेट्रो स्टेशन बनवाया जाएं

केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंप गए दूसरे मांग पत्र में कहा गया है बिलासपुर चौक और धारूहेड़ा के बीच में सिधरावली के आसपास ट्वईस कापड़ीवास भिवाड़ी जंक्शन पर आरआरटीएस का मेट्रो स्टेशन बनवाया जाए।

पूर्व विधायक सत्य प्रकाश का तर्क है कि भिवाडी एवं कापड़ीवास टुवर्ड्स धारूहेडा एक बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। सिघरावली बहुत बड़ा शिक्षा केंद्र है। इसके अतिरिक्त यहाँ के लोग खुसखेडा औद्योगिक क्षेत्र में आते-जाते है । जिससे लोगो का आवागमन सैकड़ो की संख्या में होता है। आईएमटी मानेसर व आईएमटी पंचगांव में भी इसकी कनेक्टिविटी होगी।  यहाँ के लोग दिल्ली और जयपुर के लिए सैकड़ो की संख्या में जीवकोपार्जन के लिए आते-जाते रहते है। उन्होंने कहा है कि बिलासपुर चौक और धारूहेड़ा के बीच में सिघरावली के आसपास टुवर्ड्स कापड़ीवास भिवाड़ी जंक्शन पर आरआरटीएस का मेट्रो स्टेशन खुलवाने की तरफ भी गंभीरता से ध्यान दिया जाए । अब देखना यही है कि पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के अध्यक्ष पद रास्ता इन मांगो को लेकर कितना सरल और सहज बन सकेगा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!