– नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पालना में जोन-1 व जोन-2 क्षेत्र की आरडब्ल्यूए के साथ बैठकें होंगी आयोजित गुरुग्राम, 7 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम ने नागरिक समस्याओं के समाधान के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ संवाद बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है। इसके तहत निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में जोन-1 और जोन-2 क्षेत्र में आरडब्ल्यूए के साथ बैठक के आयोजन का शेड्यूल तैयार किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि तैयार शेड्यूल के अनुसार वीरवार, 9 जनवरी को दोपहर 2 बजे सेक्टर-4 स्थित सामुदायिक केन्द्र में जोन-1 क्षेत्र की आरडब्ल्यूए के साथ बैठक की जाएगी। इसी प्रकार, शुक्रवार 10 जनवरी को दोपहर 2 बजे सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में जोन-2 क्षेत्र की आरडब्ल्यूए के लिए बैठक बुलाई गई है। निगमायुक्त ने कहा कि इन बैठकों का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को समझना और समाधान के लिए सामूहिक चर्चा करना है। Post navigation गुरुग्राम व मानेसर नगर निगम, पटौदी-हेलीमंडी नगर परिषद एवं फर्रुखनगर नगर पालिका की मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन- उपायुक्त जिले के दोनों श्रम न्यायालय रामभरोसे, पीठासीन अधिकारी का 8 माह से पद पड़ा है खाली …….