जिला वेबसाइट पर अपलोड होगी वार्ड अनुसार मतदाता सूची गुरुग्राम, 6 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि गुरुग्राम व मानेसर नगर निगम, पटौदी-हेलीमंडी नगर परिषद तथा फर्रुखनगर नगर पालिका की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। इन चारों नगर निकाय ईकाईयों की मतदाता सूची gurugram.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। गुरुग्राम नगर निगम के 36 वार्डों में 905 बूथों पर कुल 8 लाख 97 हजार 420 मतदाता हैं। मानेसर नगर निगम में 20 वार्ड के 96 मतदान केंद्रों पर 96 हजार 687 मतदाता हैं। पटौदी-हेलीमंडी नगर परिषद के 22 वार्डों में 45 बूथ पर कुल 43 हजार 29 तथा फर्रुखनगर नगर पालिका के 16 वार्ड में 16 मतदान केंद्रों पर 14 हजार 644 वोटर हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार आज 6 जनवरी को गुरुग्राम नगर निगम, मानेसर नगर निगम, पटौदी-हेलीमंडी नगर परिषद तथा फर्रुखनगर नगर पालिका की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। ये सभी मतदाता सूची नगर निकाय ईकाईयों के वार्ड अनुसार gurugram.gov.in वेबसाइट पर अपलोड कर होगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची तैयार करने में पूर्ण रुप से निष्पक्षता तथा पारदर्शिता का पालन किया गया है। कोई भी आम नागरिक कंप्यूटर या मोबाइल फोन की स्क्रीन पर वेबसाइट पर मतदाता सूची देख सकता है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के निर्देशानुसार गुरुग्राम जिला में 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक पटौदी-हेलीमंडी नगर परिषद, फर्रुखनगर नगर पालिका, मानेसर व गुरुग्राम नगर निगम के सभी वार्डों की संशोधित मतदाता सूची तैयार करने के लिए दावे और आपत्तियां प्राप्त की गई थीं। आपत्तियों का निपटारा पुनरीक्षण अधिकारियों द्वारा 27 दिसंबर तक किया गया। इसके बाद रिवाइजिंग अथॉरिटी के निर्णय पर उपायुक्त के समक्ष अपील के लिए नागरिकों को 31 दिसंबर तक का समय दिया गया। इन अपीलों का समाधान निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक 3 जनवरी तक कर दिया गया। इसका अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को तय शेड्यूल अनुसार किया गया। Post navigation सोहना क्षेत्र में धुंध की वजह से सड़क हादसे में पहलवान की हुई दर्दनाक मौत जन शिकायतों के समाधान के लिए आरडब्ल्यूए के साथ संवाद बढ़ाने की दिशा में उठाया कदम