गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम में सोहना पलवल मार्ग पर सिलानी गांव के समीप घने कोहरे में रविवार रात सड़क पार कर रहे एक 19 वर्षीय पहलवान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिवार में मचा कोहराम। मिली जानकारी के अनुसार सोहना खंड के गांव सिलानी निवासी विनोद ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे वह और उनके भतीजे विवेक खेत में फसल को पानी लगाकर पैदल घर लौट रहे थे। ईस समय सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान अचानक सड़क पार कर रहे विवेक को एक वाहन ने टक्कर मार फरार हो गया। कोहरा होने के कारण न तो वाहन का पता चल सका और न ही उसके नंबर दिखाई दिए। घायल विवेक को गंभीर हालत में गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया,जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने विनोद की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तथा शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। वही ऐसे नौजवान युवक की दर्दनाक मौत से परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं बताया गया है कि युवक एपीजे यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के साथ साथ कुश्ती भी खेलता था। Post navigation युवा नशे से दूर रहें, सकारात्मक दिशा में लगाएं अपनी ऊर्जा – डीसी गुरुग्राम व मानेसर नगर निगम, पटौदी-हेलीमंडी नगर परिषद एवं फर्रुखनगर नगर पालिका की मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन- उपायुक्त