परिषद चुनाव के लिए मतदाताओं की टोटल अपेक्षित संख्या पर्याप्त नहीं मौजूदा समय में विभिन्न 22 वार्ड में टोटल 40206 मतदाताओं की संख्या राजनीतिक हल्के और जानकारों में चर्चा कम से कम 50000 हो मतदाता मानेसर नगर निगम में भी मतदाता संख्या को लेकर बना है असमंजस फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । प्रतियोगिताएं तो विभिन्न प्रकार की होती हैं और इसमें हारने जीतने के लिए हर प्रकार के दाव पेच आजमाएं जाते हैं। इन सबसे विपरीत चुनावी दंगल तो फिर वास्तव में दंगल ही होता है। चुनावी दंगल में जो कुछ होता है या किया जाता है अथवा करवाया जाता है। उस पर चर्चा करना बेमानी होगा। सीधी सीधी बात यह है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में गठित पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के पहले ही चुनाव को लेकर लोगों के बीच में अटकलों सहित शंका का बाजार गर्म हो गया है । इसका मुख्य कारण है चुनावी कंडीशन अथवा नॉर्म्स के मुताबिक यहां परिषद में मतदाताओं की पर्याप्त संख्या का नहीं होना। यह मामला धीरे-धीरे चुनाव लड़ने के दावेदार उम्मीदवारों के साथ ही राजनीति में रुचि रखने वाले और राजनीति की गलियों में भी गर्म होता जा रहा है। लोगों में प्रतिक्रिया भी देखने के लिए मिल रही है। यदि ऐसा है ,तो क्या इस पूरे प्रकरण को लेकर कोर्ट में भी चुनौती दी जाएगी । या फिर कथित रूप से सिस्टम अपनी मनमानी चलाते हुए चुनाव प्रक्रिया को पूरा करवाने में सफल रहेगा। स्थानीय निकाय राजनीति में सक्रिय और पूर्व में रह चुके पार्षदों के मुताबिक नगर परिषद चुनाव के लिए नियमों अनुसार काम से कम मतदाता संख्या 50000 होनी ही चाहिए । मौजूदा समय में मतदाता संख्या 40 206 जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा बताई गई है। 6 जनवरी सोमवार को पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद की फाइनल वोटर लिस्ट आएगी और इस लिस्ट के मुताबिक ही सार्वजनिक हो सकेगा कि वार्ड में कितने वोटर इन वोटर में भी कितने महिला और कितने पुरुष शामिल हैं । पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में कल विभिन्न 22 वार्ड अलग-अलग वर्गों के लिए बनाए गए हैं । इनमें से अनुसूचित वर्ग के लिए वार्ड संख्या 2, 3, 13, 19 और 21 है । एससी वार्ड में महिलाओं के लिए वार्ड संख्या 3 और 19 रिजर्व की गई है। बीसीए वर्ग के लिए वार्ड 5 और 10 इसमें भी महिला के लिए वार्ड 10 आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार से बीसीबी वर्ग के लिए वार्ड 20 और 22 तथा इसमें भी महिला के लिए वार्ड 20 रिजर्व रखा गया है । सामान्य महिलाओं के लिए वार्ड संख्या 4,7,9 ,12 उपलब्ध रहेगी । सामान्य वर्ग के लिए वार्ड एक, छे, आठ, 11 14, 15, 16, 17, 18 को रखा गया है । इस प्रकार से इन टोटल 22 वार्ड में मतदाता संख्या 40000 के लगभग मौजूदा समय में है। राजनीति के जानकार और चुनाव में रुचि रखने वालों के मुताबिक नगर परिषद चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या का पैमाना निर्वाचन नियमावली के मुताबिक निर्धारित होता है। या फिर परिषद में तयसुदा आबादी और मतदाताओं की संख्या का होना भी आवश्यक है । वार्ड निर्धारित किया जाने में भी मतदाताओं की संख्या सबसे महत्वपूर्ण होती है । यदि किसी वार्ड में मतदाता संख्या बेहद कम हो और किसी वार्ड में जरूर से अधिक हो तो फिर इस प्रकार की कमियों में सुधार भी किया जा सकता है । इसी कड़ी में ही पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद की मौजूदा मतदाता संख्या भी चुनाव के लिए निर्वाचन नियमावली के मुताबिक अपर्याप्त कहीं जा रही है। इसी कड़ी में चुनाव लड़ने के दावेदार उम्मीदवार सतबीर पवार जाटोली का तर्क है कि जाटोली क्षेत्र में वार्ड 1 से 3 के बीच मतदाताओं की संख्या 6147 है। वार्ड एक में 2624 वार्ड 2 में 2025 और वार्ड 3 में 1498 की संख्या है । दूसरी तरफ परिषद के ही वार्ड नंबर 14 में केवल मात्र 635 मतदाता संख्या बताई गई है । इस प्रकार से जाटोली क्षेत्र में कम से कम एक वार्ड और बनाया जाना चाहिए । अब देखना यह है कि जब मुद्दा निकाल कर आया और चर्चा चली है, तो इसका क्या और कैसा परिणाम सामने आ सकेगा? Post navigation खेलों इण्डिया में गुरुग्राम के तीन आइस स्केटर्स दिखाएंगे अपना जलवा ……. गुरुग्राम एसीपी उधोग व SHO पालम विहार ने सैक्टर 22 में आयोजित की पुलिस-पब्लिक मिटिग …….