स्तुति ढांढनिया पूर्व नेशनल चैंपियन शिवम सिंह व  उदय प्रताप सिंह का चयन 

19 से 25 जनवरी  तक लेह में आयोजित हो रहे हैं विंटर गेम खेलो इंडिया

हरियाणा की टीम में हिसार के पांच व जींद के चार व गुरुग्राम के तीन आइस स्केटर्स

सोनीपत, फतेहाबाद व रोहतक के तीन-तीन स्केटर्स किए गए सिलेक्ट

पानीपत, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, अंबाला, पानीपत के दो-दो स्केटर्स भी चुने गए

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम। लेह में 19 से  25  जनवरी 2025 तक आयोजित हो रहे हैं विंटर गेम खेलो इंडिया के अन्तर्गत ओलम्पिक खेल आइस स्केटिंग की टीम में गुरुग्राम के तीन स्केटर्स का चयन किया गया है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश के महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान की अगुवाई में इस बार हरियाणा की टीम में हिसार के पांच व जींद के चार व गुरुग्राम के तीन आइस स्केटर्स हिस्सा रहे हैं।  इसी प्रकार सोनीपत, फतेहाबाद व रोहतक के तीन-तीन, पानीपत, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, अंबाला, पानीपत के दो-दो व फरीदाबाद के एक आइस स्केटर्स का चयन हुआ है। हरियाणा प्रदेश के महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार हरियाणा की टीम में देश की नामी आइस स्केटर्स स्तुति ढांढनिया के अलावा पूर्व नेशनल चैंपियन शिवम सिंह व उभरते खेल सितारे अभी उदय प्रताप सिंह का खेलो इंडिया के लिए चयन किया गया है। इसमें स्तुति ढांढनिया 1000 व 300 मीटर शॉर्ट ट्रैक व रिले रेस में हिस्सा लेगी, वहीं शिवम सिंह 1000 मीटर शॉर्ट ट्रैक व रिले रेस व अभी उदय प्रताप सिंह 500 मीटर शॉर्ट ट्रैक में हिस्सा लेंगे।  

ये रहेंगे हरियाणा के ऑफिशियल 

A vector illustration of Speed Skating Athletes Competing in Championship

18 से  25  जनवरी 2025 तक लेह में आयोजित हो रहे हैं विंटर गेम के लिए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान, प्रदेश के महासचिव नरेश सेलपाड़, हिसार के कोच पावेल एवं जींद की कोच सोनिया सिंह को हरियाणा का ऑफिशियल बनाया गया है।इसी प्रकार हिमाचल टीम के कोच हरियाणा की तकनीकी रूप से मदद करेेंगे।  

इन प्रदेशों के स्केटर्स लेंगे हिस्सा

हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान एवं महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार पांचवें खेलो इंडिया में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा के अलावा कुल 16 राज्यों के 356 से अधिक आइस स्केटर्स हिस्सा ले रहे हैं।

विंटर खेलों इंडिया में शामिल हैं ये खेल

विंटर खेल जम्मू कश्मीर खेल परिषद, खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं जम्मू और कश्मीर शीतकालीन खेल संघ की ओर से आयोजित इस खेल इवेंट में स्पीड स्केटिंग, स्नो स्कीइंग, स्नो रग्बी, स्नो आइस स्टॉक, स्नो बेसबॉल, स्नो माउंटेनियरिंग, स्नो शू, आइस हॉकी आदि खेलों को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!