गीता स्थली ज्योतिसर में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर खर्च होगा 202 करोड़ रुपए का बजट।

सांसद नवीन जिंदल ने ज्योतिसर तीर्थ में बन रहे महाभारत अनुभव केन्द्र के विकास कार्यों का किया निरीक्षण।

हाभारत थीम पर आधारित निर्माणाधीन 5 ब्लॉकों का किया अवलोकन।

सांसद ने अधिकारियों को पार्किंग, स्वच्छता, गाइड की व्यवस्था पर फोकस रखने के दिए निर्देश।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता।

महाभारत अनुभव केंद्र के पहले 2 ब्लॉकों को निरंतर पब्लिक के लिए खोलने के लिए दिए निर्देश।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र 3 जनवरी : कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि सरकार की तरफ से गीता स्थली ज्योतिसर में देश का सबसे भव्य और सुंदर महाभारत अनुभव केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर सरकार की तरफ से करीब 202 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है। इस महाभारत अनुभव केंद्र ज्योतिसर को देखने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे।

सांसद नवीन जिंदल शुक्रवार को ज्योतिसर में निर्माणाधीन महाभारत अनुभव केंद्र ज्योतिसर के विकास कार्यों का अवलोकन करने के लिए पहुंचे। इससे पहले सांसद नवीन जिंदल ने महाभारत अनुभव केन्द्र के सभी 5 ब्लॉकों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि सरकार की तरफ से ज्योतिसर तीर्थ को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, इसलिए इस लिहाज से इस तीर्थ की सफाई व्यवस्था की जानी चाहिए, घाटों को स्वच्छ बनाया जाए, पर्यटकों को गाइड करने के लिए अच्छे गाइड की व्यवस्था की जाए और सबसे ज्यादा फोकस पार्किंग पर रखा जाए। उन्होंने उपायुक्त को पार्किंग की उचित और अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए है।

सांसद ने सभी ब्लॉकों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को चैक करते हुए कई जगहों पर कमियां नजर आने के बाद पर्यटन विभाग के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस विश्व स्तरीय संग्रहालय में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जहां-जहां भी खामियां है उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए ताकि दूसरी बार निरीक्षण के दौरान इस केन्द्र में कोई भी कमी ना रहे। सांसद ने पर्यटन विभाग और केडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महाभारत अनुभव केंद्र के पहले 2 ब्लॉकों को पर्यटकों के अवलोकन हेतु खोल दिया जाए ताकि लोग यहां से अनुभव लेकर अपने क्षेत्र में जाए और ज्योतिसर का गुणगान कर सके। उन्होंने निर्माणाधीन संग्रहालय के चारों तरफ सौंदर्यीकरण पर भी फोकस रखने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 3-4 महीनों में लंबित विकास कार्यों को पूरा किया जाए।

सांसद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने ज्योतिसर की पावन धरा पर गीता के उपदेश दिए थे। इस लिहाज से ज्योतिसर और कुरुक्षेत्र को सरकार की तरफ से विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस ज्योतिसर में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर सरकार ने सैंकडों करोड़ रुपए खर्च किए है, इसे भव्य और सुंदर बनाया जाएगा ताकि देश विदेश के कोने-कोने से पर्यटक इस तीर्थ स्थल का अवलोकन करके यहां से महाभारत के दौरान दिए गए उपदेशों के अनुभव को अपने साथ ले जा सके। सरकार का प्रयास है कि पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश जन-जन तक पहुंचे और समाज के लोग इन उपदेशों को अपने जीवन में धारण कर सके और देश के विकास में निस्वार्थ भाव से अपना योगदान दे सके। इस मौके पर उपायुक्त नेहा सिंह, केडीबी मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, एसडीएम कपिल शर्मा, केडीबी सदस्य अशोक रोसा, केडीबी सदस्य डा.ऋषिपाल मथाना, एमके मोदगिल, समाजसेवी प्रवीण शर्मा सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सांसद नवीन जिंदल ने मछली की आंख में लगाया निशाना
महाभारत अनुभव केंद्र ज्योतिसर के एक ब्लॉक में डिजिटल तकनीकी के माध्यम से मछली की आंख में निशाना लगाने की व्यवस्था की है और इस ब्लॉक को महाभारत के सीन की तरह हुबहू तैयार किया है। यहां पर सांसद नवीन जिंदल ने डिजिटल तकनीकी के धनुष का प्रयोग करते हुए मछली की आंख में तीर लगाया। सांसद ने इस प्रोजेक्ट की प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!