गुरुग्राम, 29 दिसंबर : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ जिले सहित अन्य जिलों में ओलावृष्टि से किसनों की फसल के नुकसान पर कहा है कि किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है हरियाणा सरकार जल्द गिरदावरी कर किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी। राव ने कहा कि उन्होंने संबंधित जिलों के उपायुक्तों को हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जल्द से जल्द गिरदावरी कर सरकार को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके पास इलाके से कार्यकर्ताओं व किसानों के लगातार फोन आए हैं कि ओलावृष्टि से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है। राव ने कहा कि पहले भी हरियाणा सरकार की ओर से ओलावृष्टि में नुकसान की भरपाई की गई थी उसी प्रकार अब भी की जाएगी Post navigation मतदाता सूची में सुधार के लिए 31 दिसंबर तक डीसी के समक्ष अपील का मौका कहीं सडक़ों में हो गए हैं गड्डे तो कहीं सडक़ गई है धंस, शहरवासी परेशान-प्रशासन दे ध्यान