गुडग़ांव, 29 दिसम्बर (अशोक): शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सडकों की हालत बड़ी ही दयनीय है। जगह-जगह सडक़ों पर हुए गड्डे लोगों के आवागमन में परेशानी खड़ी कर रहे हैैं। रेलवेे स्टेेशन मार्ग से बाबा प्रकाशपुरी चौक स्थित कैनरा बैंक के सामने सडक़ धंसने के कारण एक बड़ा गड्ढा हो गया है। क्षेत्र के समाजसेवी राजेश पटेल, संदीप कुमार, अनुज सिंह, धर्मवीर आदि का कहना है कि एक दिन की बारिश में जब यह हाल है तो फिर बारिश के मौसम में कैसा होगा स्वत: अंदाजा लगाया जा सकता है। इस मार्ग से लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। उनका कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों व राहगीरों का आवागमन होता है। इसी प्रकार धनवापुर रोड सहित सैक्टर 4 पुलिस चौकी वाली सडक़ में भी गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि उक्त क्षेत्र में सडक़ पर हुए गड्डे को शीघ्र भरा जाए, ताकि किसी संभावित दुर्घटना को समय रहते टाला जा सके। Post navigation किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी हरियाणा सरकार- राव इंद्रजीत नव वर्ष-2025 के आगमन की पूर्व संध्या पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध ……..