धीरेंद्र शास्त्री ने सुरभि सेवा सदन के संचालक कौशलेंद्र ब्रह्मचारी से लिया आशीर्वाद दोनों के बीच में सनातन- गौ रक्षा और संवर्धन के लिए गंभीर चर्चा धीरेंद्र शास्त्री चाहते थे रात्रि विश्राम लेकिन अचानक उन्हें यहां से रवाना होना पड़ा फतह सिंह उजाला पटौदी । बागेश्वर धाम के अधिष्ठाता बागेश्वर के नाम से फेम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीती रात मंगलवार को अचानक पटौदी क्षेत्र के द्वारकाधीश सुरभि सेवा सदन पहुंचे। जैसे ही पटौदी क्षेत्र के गांव खानपुर में धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर बाबा के पहुंचने की सूचना ग्रामीणों सहित सुरभि सेवा सदन और संचालक वृद्ध कौशलेंद्र ब्रह्मचारी के अनुयायियों को पता चली। तो श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया। बताया गया है कि बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का पटौदी क्षेत्र के गांव खानपुर में द्वारकाधीश सुरभि सेवा सदन आने का पहले से कोई कार्यक्रम निश्चित नहीं था। वह मध्य प्रदेश छतरपुर आश्रम से रवाना होने के बाद विशेष रूप से गांव खानपुर में भगवान द्वारका धीश सुरभि सेवा सदन के संचालक व्यो वृद्ध गौ सेवक संत से मिलने और आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। द्वारकाधीश सुरभि सेवा सदन और संचालक कौशलेंद्र ब्रह्मचारी के अनुयायियों और श्रद्धालुओं के द्वारा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यहां आगमन पर ठिठुरती सर्दी में गर्म जोशी के साथ फूल माला पहनकर अभिनंदन किया गया और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिए । अपनी चिर परिचित पारंपरिक वेशभूषा अथवा पहनावे में पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सेवा सदन परिसर में प्रवेश करने के उपरांत कौशलेंद्र ब्रह्मचारी के कक्ष में प्रवेश करने से पहले अपने खड़ाऊ उतार कर 90 वर्षीय गौ सेवक कौशलेंद्र ब्रह्मचारी को दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। इतनी विनम्रता देखकर कौशलेंद्र ब्रह्मचारी ने सनातन का देश और दुनिया में झंडा बुलंद करते हुए प्रचार प्रसार करने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आत्मीयता के साथ गले लगा कर अपने दुलार की चादर में समेट लिया। बागेश्वर धाम के अधिष्ठाता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीती रात्रि में लगभग 11:00 बजे सुरभि सदन परिसर में पहुंचे और यहां दोनों के बीच सनातन भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार सहित गाय के संरक्षण और संवर्धन के विषय में गंभीर चिंतन और मंथन हुआ। 90 वर्षीय व्यो वृद्ध अनुभवी गौ सेवक कौशलेंद्र ब्रह्मचारी तथा युवा ब्रह्मचारी धीरेंद्र शास्त्री को देखकर ऐसा महसूस हुआ दो युगों का सनातन संस्कृति की रक्षा और गौ सेवा संरक्षण और संवर्धन के लिए ही यह मिलन और मुलाकात परमपिता परमेश्वर के द्वारा निर्धारित की गई । उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटौदी क्षेत्र के भगवान द्वारकाधीश सुरभि सेवा सदन में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम और मन भी बना हुआ था। लेकिन अचानक मध्य रात्रि बीतने पर 2:00 बजे आवश्यक कार्य हेतु फोन आने पर धीरेंद्र शास्त्री यहां से रवाना हो गए। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व सरपंच पवन कुमार, राजेश सिंह, मुकेश खोड, लव कुश तिवारी, सुदर्शन, कुलदीप, प्रदीप, नवीन सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे । बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यहां बहुत ही आत्मीयता के साथ सभी श्रद्धालुओं से मुलाकात करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया और सभी के मंगल की कामना भी की। Post navigation बॉडी मस्कुलर में विश्व चैंपियन बनना ही लक्ष्य- दीक्षित के यादव