संडे को पटौदी सर्व समाज की पंचायत में पाटोदी जिला बनाने की पैरवी

गुरुग्राम जिला से अलग होने पर इंटरनेशनल नाम गुरुग्राम से होंगे वंचित

ग्रेटर गुरुग्राम नया जिला का मुख्यालय पटौदी में ही रखा जाना चाहिए

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । मानेसर को जिला बनाएं जाने की खबर के साथ ही अब एक बार फिर पटौदी को भी जिला बनाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।वही पटौदी के  सर्व समाज के लोगों की डिमांड है कि पटौदी जिला बने। पटौदी  विधानसभा क्षेत्र में ही शामिल फरुखनगर इलाके के देहात के बहुत से युवा साथी सोचते है कि मानेसर और पटौदी के जिला बनने से हमे उतना फायदा नहीं होगा। जितना फायदा हमें ग्रेटर गुरुग्राम नाम मिलने होगा।

पटौदी को जिला बनाने की मांग बहुत से विद्वान् जन उठा रह है। अच्छा भी है सबको अपने क्षेत्र के बारे में अच्छा सोचने का हक है और हमें इसके लिए लड़ना चाहिए। पर अगर हम इस पहलू पर सोचे कि अगर नए जिले का नाम मानेसर या पटौदी रखा जाता है तो उससे हमे सबसे बड़ा नुकसान होगा कि हम गुरुग्राम जिले से अलग होगे सबसे बड़े ब्रांड यानी गुरुग्राम नाम को खो देंगे। इस स्थिति में हमें कुछ ऐसा करना चाहिए कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे। हमें सरकार से नए जिले के नाम को ग्रेटर गुरुग्राम रखने की मांग करनी चाहिए। 

इस पूरे प्रकरण में राहुल चौहान के अलावा फरुखनगर क्षेत्र के विभिन्न गांव से लोगों के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया में सोशल मीडिया पर कहा गया है कि ग्रेटर गुरुग्राम की मांग अगर उठाते है तो इस मुहिम में सब शामिल होंगे। इसमें पटौदी, फर्रूखनगर के लोगों का साथ भी मिलेगा और मानेसर के लोग भी इसका विरोध नहीं करेंगे। नए जिले का हेडक्वार्टर कही मानेसर पटौदी फर्रूखनगर के केएमपी के आस पास झुंडली सराय, वजीरपुर, धानावास इत्यादि के नजदीक नए सिरे से भूमि अधिग्रहण करके बसाया जाए। ताकि ग्रामीण गुरुग्राम की तरफ विकास बढ़े। ग्रेटर गुरुग्राम होने से हमारा वर्षों से गुरुग्राम के साथ जो लगाव है वो भी बना रहेगा। साथ ही गुरुग्राम नाम की ब्रांड वैल्यू रहेगी जिससे प्रॉपर्टी के दामों, नए प्रोजेक्ट्स, नए इन्वेस्टमेंट, औद्योगिकरण, बुनियादी विकास, ओर विदेश में पूरा नाम रहेगा। जबकि हम अगर मानेसर या पटौदी नाम के  साथ जाते है तो इन नए नामों को ब्रांड बनाने में बहुत समय लग जाएगा। ओर हम जिस गुरुग्राम पर गर्व करते है वो रुतबा भी खो देंगे।

सोशल मीडिया पर पटौदी अथवा मानेसर जिला के प्रकरण को लेकर लोगों का कहना है कि गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे के आस पास का हिस्सा भी शामिल किया जाए। जो आने वाले समय में सिंगापुर, दुबई की तर्ज पर विकसित होना है। इससे नए जिले में ओर चार चांद लगेंगे।  ग्रेटर गुरुग्राम में हम झज्जर, रेवाड़ी का गुरुग्राम से लगता इलाका शामिल करने की मांग रख सकते है जिससे उन क्षेत्रों का विकास तो होगा ही उन क्षेत्रों के लोगों का साथ नए जिले की मुहिम में मिलेगा। ग्रेटर गुरुग्राम नाम के लिए हर व्यक्ति का साथ मिलेगा, ओर मुहिम मजबूत होगी। 

मेरी उन सभी विद्वान जनों से विनती है जो नए जिले की मुहिम को आगे बढ़ा रहे है कृपया इस अनुरोध पर ध्यान दे और इसे अपनी मांग में सम्मिलित करे। साथ ही सभी से निवेदन है इसे सोशल मीडिया पर गति दे ताकि आपकी मांग सरकार तक पहुंचे और सरकार इसपर ध्यान दे। इससे पटौदी या मानेसर को जिला बनाने का विवाद कहे या मांग कहे उसको विराम मिलेगा और सभी व्यक्ति इस फैसले पर साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!