हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्यातिथि वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 24 दिसम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 26 दिसम्बर, 2024 को श्रीमद्भगवद्गीता सदन (सभागार) में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि होंगे। इस कार्यक्रम में सिख संगत भी शिरकत करेगी। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी के पुत्रों को सम्मान देने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है। हर साल 26 दिसंबर उनकी वीरता और बलिदान के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने बताया कि बाल दिवस राज्य स्तरीय समारोह कार्यक्रम के आयोजन के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एक कमेटी का गठन किया गया है। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा बाल दिवस राज्य स्तरीय समारोह के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों के लिए जिम्मेवारियां तय की गई व निर्णय लिया गया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के सभी शिक्षण एवं गैर-शिक्षण विभागों/संस्थानों/विद्यालयों/शाखा अधिकारी अपने अधीन कार्यरत गैर-शिक्षण कर्मचारियों (क्लर्क से लेकर ऊपर तक) की उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भागीदारी सुनिश्चित करें। इस बैठक में डीवाईसीए प्रो. विवेक चावला, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, प्रो. अनिल गुप्ता, इंचार्ज यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस, डॉ. दीपक शर्मा, राजपाल सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे। गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की अद्वितीय शहादत की याद में लगेगी प्रदर्शनी।लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह में क्रश हॉल में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की अद्वितीय शहादत की याद में एक प्रदर्शनी भी सूचना, लोकसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा सरकार की ओर से लगाई जाएगी जिसका अवलोकन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेगे। Post navigation विरासत ने राखीगढ़ी में लगाई सांस्कृतिक प्रदर्शनी