भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव ने खांडसा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया उद्घाटन भाजपा जिला सचिव अवनीश राघव द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में अनेकों रोगों की निशुल्क जांच की गई गुरुग्राम, 24 दिसम्बर। भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को भव्य तरीके से मना रही है। इसी कड़ी में आज भाजपा के जिला सचिव अवनीश राघव ने खांडसा गांव में निशुल्क स्वाथ्य जांच शिविर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव ने शिविर का उद्घाटन किया। कमल यादव ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविर लगाने का उद्देश्य भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ साथ लोगों को जागरूक करना है। भाजपा जिला सचिव अवनीश राघव द्वारा कार्यालय (धाकड़ जिम) सेक्टर 37 में लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डाक्टरों ने आंख, नाक, कान, गला, खांसी, जुखाम, बुखार वह दांतों से संबंधित रोगों की जांच की और दवाईयां भी दी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि निशुल्क जांच शिविर का अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा जनहित में कार्य करने वाली पार्टी है और भाजपा के कार्यकर्ता भी हर दिन लोगों की सेवा में काम कर रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि मोदी और नायब सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने गरीब लोगों को मजबूत करने का काम किया है। केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की नायब सरकार आयुष्मान और चिरायु कार्ड देकर गरीब लोगों का निशुल्क इलाज करा रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। निशुल्क जांच शिविर में देशराज चौहान, ख़ज़ान राघव, मोहर सिंह राघव, महाबीर नंबरदार, मंजीत नंबरदार, रामबीर राघव, ब्रिजपाल राघव, मनोज राघव, यशपाल राघव, मानसिंह राघव, सतपाल राघव, पंकज वशिष्ट, दीपक गौर, चंदन स्वामी, विनोद स्वामी, संजीव सिंह, सुमित, सुभाष पांचाल, राज और सोनू राघव आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Post navigation फोटो वायरल करने की धमकी देकर करीब 80 लाख रुपए की वसूली करने के मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार ……. अवैध विज्ञापन यूनिपोल के मामले में जीरो टॉलरेंस के तहत की जा रही कार्रवाई