गुरुग्राम : 24 दिसंबर 2024 – दिनांक 21.12.2024 को पुलिस थाना सैक्टर-10 गुरुग्राम में एक महिला ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसके बैंक खाते में इनकी जमीन के रुपए आए थे। इसके बैंक खाता की ऑनलाईन बैंकिंग को इसकी 15 वर्ष की पोती चलाती है। कुछ लोगों द्वारा इसकी 15 वर्षीय पोती को फोटो वायरल करने की धमकी देकर/ब्लैकमेल करके इसके खाते से करीब 80 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 03 आरोपियों को दिनांक 22.12.2024 को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान कुशा निवासी हयातपुर (गुरुग्राम), सुमित कटारिया निवासी हयातपुर (गुरुग्राम) और सुमित तंवर निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है।

आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!