– नगर निगम गुरुग्राम के चारों जोन सहित स्वच्छ भारत मिशन की सौंपी जिम्मेदारियां गुरुग्राम, 24 दिसंबर। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने मंगलवार को निगम के चारों संयुक्त आयुक्तों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। मंगलवार को जारी आदेशों के अनुसार एचसीएस अधिकारी विशाल कुमार को जोन-1 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त लगाया गया है, जबकि एचसीएस अधिकारी जयवीर यादव जोन-2 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी प्रकार संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव को जोन-3 के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन की भी जिम्मेदारी दी गई है। जोन-4 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त का कार्य एचसीएस अधिकारी प्रदीप कुमार को सौंपा गया है। Post navigation यह रहेगा नगर निगम गुरूग्राम के 36, और नगर निगम मानेसर के 20 वार्डों का प्रारूप फोटो वायरल करने की धमकी देकर करीब 80 लाख रुपए की वसूली करने के मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार …….